महासमुंद के पुरातात्विक नगरी सिरपुर में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव का आयोजन - International Buddhist Festival organized in Mahasamund
🎬 Watch Now: Feature Video
महासमुंद: महासमुंद जिले के पुरातात्विक नगरी सिरपुर में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें जापान से भंते आये हुए थे. तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन सबसे पहले बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद बुद्ध वंदना, धम्म वंदना, संघ वंदना की गयी. उसके बाद मुख्य वक्ताओं ने बुद्ध और अम्बेडकर पर किये शोध को लोगों को बताया. वक्ताओं में प्रोफेसर डॉ. रतन लाल (इतिहासकार) दिल्ली विश्व विद्यालय, प्रोफेसर हेमलता महिश्वर जामिया इस्लामिया विश्व विद्यालय, डॉ. लक्ष्मण यादव एसोसिएट प्रोफेसर दिल्ली विश्व विद्यालय, डा. जितेन्द्र मीणा एसोसिएट प्रोफेसर दिल्ली विश्व विद्यालय ने अपने वक्तव्य लोगों के सामने रखे. कार्यक्रम के आयोजक का कहना है कि सिरपुर में बौद्ध के सैकड़ों प्रतिमाये यहां मिली है. सिरपुर में बौद्ध का एक बड़ा शिक्षा केन्द्र था. पांच वर्षों से ये कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जा रहा है. इसमें देश-विदेश के बौद्ध अनुयायी, प्रोफेसर, डीन, बौद्ध भिक्षु यहां आते हैं. सिरपुर में बौद्ध धर्म का बहुत बड़ा धरोहर है.