National Tribal Dance Festival 2021: झारखंड के छऊ नृत्य ने मोहा सबका मन, देखिए वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर (Raipur) में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021 (National Tribal Dance Festival 2021) के तीसरे दिन के कार्यक्रम (Third day program) में भी कलाकारों का जोश साफ तौर पर देखा जा रहा है. ऐसे में जब झारखंड (Jharkhand) का लोकनृत्य छऊ (Chhau danc) का जब प्रदर्शन किया गया तो लोग मंत्रमुग्ध हो गए. ये एक ऐसा नृत्य है जो सिर्फ पुरुष नर्तक करते हैं.
Last Updated : Oct 30, 2021, 2:30 PM IST