Ahivara navratri 2022 : मंत्री रूद्रगुरु ने दुर्गा पंडाल में किए देवी दर्शन - दुर्गा पंडाल में किए देवी दर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
दुर्ग : जिले के अहिवारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नंदिनी अहिवारा (Ahivara navratri 2022 ) में नवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा हैं अहिवारा नगर मे कई जगह माता रानी की मूर्ति स्थापित कि गई है. इसी उत्साह में मंत्री रुद्र गुरु जनता के बीच पहुंचे और अहिवारा के समस्त नागरिकों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. नवरात्रि में अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के अहिवारा में कई जगह माता रानी की मूर्ति कि स्थापना की गई (Minister Rudraguru visit on durga pandal) है. साथ ही पीएचई मंत्री गुरु रूद्र कुमार श्रद्धालुओं के बीच पहुंचे हैं मां अनंता उत्सव समिति लाल मैदान में मंत्री रूद्र गुरु द्वारा लोगों को नवरात्रि के पावन उत्सव की शुभकामनाएं दी अहिवारा में जगह-जगह पर माता रानी की मूर्ति स्थापित हुई है. जहां रोजाना कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में आसपास के गांव से नागरिक भी पहुंच रहे हैं . रूद्र गुरु के स्वागत में मां अनंता उत्सव समिति द्वारा भव्य स्वागत आतिशबाजी करके किया गया. साथ ही रास गरबा का भी आयोजन किया गया है.