ETV Bharat / state

बस्तर की शाही शादी समारोह में सीएम विष्णुदेव साय - VISHNUDEO SAI AT ROYAL WEDDING

बस्तर राजमहल में आज महाराज कमलचंद्र भंजदेव की शाही शादी का समारोह है.

ROYAL WEDDING BASTAR
सीएम विष्णुदेव साय (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 22, 2025, 10:13 AM IST

जगदलपुर: बस्तर के महाराज कमल चंद्र भंजदेव मध्य प्रदेश के नागौद से अपनी दुल्हनिया लेकर शुक्रवार को बस्तर राजमहल पहुंचे. 20 फरवरी गुरुवार को उनकी शादी नागौद राजघराने की राजकुमारी भुवनेश्वरी कुमारी के साथ हुई. पैलेस में आज 107 साल बाद हुई शाही शादी का समारोह है. जिसमें शामिल होने सीएम विष्णुदेव साय बस्तर आ रहे हैं.

बस्तर की शाही शादी में सीएम विष्णुदेव साय: प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय आज शाम जगदलपुर पहुंचेंगे. सीएम विष्णु देव साय आज शाम करीबन 3:30 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर से सीधे जगदलपुर पहुंचेंगे. जगदलपुर पहुंचने के बाद सीएम शहर के राजमहल में 3:45 से 4:30 बजे तक कमलचंद्र भंजदेव की शाही शादी समारोह में शामिल होंगे. सीएम लगभग एक घंटे तक शहर में मौजूद रहेंगे. शाही शादी समारोह में शामिल होने के बाद वह वापस रायपुर लौट जाएंगे.

मुख्यमंत्री का बस्तर दौरा: सीएम के बस्तर दौरे को देखते हुए प्रवास को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम पुलिस और प्रशासन की तरफ से किए गए हैं. बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि जवानों को शहर में तैनात किया गया है. हर इलाके में जवान तैनात हैं. इसके साथ ही सीएम के आने से लेकर जाने तक सैकड़ों जवान इनके इर्द गिर्द मौजूद रहेंगे और उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराएंगे.

बस्तर राज परिवार में शाही शादी का जश्न शुरू, 107 साल बाद राजमहल में हो रहा फंक्शन
दुल्हन खुद दूल्हे के घर लेकर आ गई बारात, कनाडा से पंजाब में आकर की ऐसी शादी....
'गजलें, क्लासिकल-कमर्शियल म्यूजिक के बीच एक पुल हैं', अरिजीत सिंह जैसा क्यों बनना चाहते हैं 'बंदिश बैंडिट्स' के सिंगर पृथ्वी गंधर्व

जगदलपुर: बस्तर के महाराज कमल चंद्र भंजदेव मध्य प्रदेश के नागौद से अपनी दुल्हनिया लेकर शुक्रवार को बस्तर राजमहल पहुंचे. 20 फरवरी गुरुवार को उनकी शादी नागौद राजघराने की राजकुमारी भुवनेश्वरी कुमारी के साथ हुई. पैलेस में आज 107 साल बाद हुई शाही शादी का समारोह है. जिसमें शामिल होने सीएम विष्णुदेव साय बस्तर आ रहे हैं.

बस्तर की शाही शादी में सीएम विष्णुदेव साय: प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय आज शाम जगदलपुर पहुंचेंगे. सीएम विष्णु देव साय आज शाम करीबन 3:30 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर से सीधे जगदलपुर पहुंचेंगे. जगदलपुर पहुंचने के बाद सीएम शहर के राजमहल में 3:45 से 4:30 बजे तक कमलचंद्र भंजदेव की शाही शादी समारोह में शामिल होंगे. सीएम लगभग एक घंटे तक शहर में मौजूद रहेंगे. शाही शादी समारोह में शामिल होने के बाद वह वापस रायपुर लौट जाएंगे.

मुख्यमंत्री का बस्तर दौरा: सीएम के बस्तर दौरे को देखते हुए प्रवास को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम पुलिस और प्रशासन की तरफ से किए गए हैं. बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि जवानों को शहर में तैनात किया गया है. हर इलाके में जवान तैनात हैं. इसके साथ ही सीएम के आने से लेकर जाने तक सैकड़ों जवान इनके इर्द गिर्द मौजूद रहेंगे और उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराएंगे.

बस्तर राज परिवार में शाही शादी का जश्न शुरू, 107 साल बाद राजमहल में हो रहा फंक्शन
दुल्हन खुद दूल्हे के घर लेकर आ गई बारात, कनाडा से पंजाब में आकर की ऐसी शादी....
'गजलें, क्लासिकल-कमर्शियल म्यूजिक के बीच एक पुल हैं', अरिजीत सिंह जैसा क्यों बनना चाहते हैं 'बंदिश बैंडिट्स' के सिंगर पृथ्वी गंधर्व
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.