Ganpati visarjan tableau: रायपुर में गणपति विसर्जन झांकी रद्द, लोगों में गुस्सा - रायपुर की गणेश विसर्जन झांकी बेहद फेमस
🎬 Watch Now: Feature Video
Ganpati visarjan tableau canceled in Raipur रायपुर में दो साल बाद गणेश विसर्जन की झांकी का आयोजन किया गया था. लेकिन यह झांकी रद्द होने से लोगों में काफी नाराजगी देखी गई. आस पास के लोगों में काफी मायूसी है. भारी बारिश की वजह से झांकी को रद्द कर दिया गया. लेकिन इस झांकी के लिए जो छोटे व्यापारियों ने तैयारी की थी. उन्हें काफी नुकसान का सामना करना पड़ा Ganpati visarjan tableau. कई छोटे व्यापारियों से ईटीवी भारत ने बात की है. ईटीवी भारत से बातचीत में एक समोसा बेचने वाले व्यापारी ने बताया कि उन्होंने 2 साल बाद झांकी में अच्छे व्यापार की उम्मीद थी. इसलिए उन्होंने 1 हजार समोसा बनाया. जिसके लिए उन्होंने 12,000 रुपए कर्ज लिए थे. एकाएक झांकी कैंसल होने से उन्हें बहुत नुकसान हुआ है. व्यापारी ने बताया कि जो समोसा उन्होंने तैयार किया है उसे कल कैसे बेचूंगा. रायपुर की गणेश विसर्जन झांकी बेहद फेमस है. ऐसे में रायपुर के अलग अलग जिलों से और अन्य प्रदेशों से भी लोग झांकी देखने पहुंचते हैं. नागपुर और मध्य प्रदेश से पहुंचे लोगों ने बताया कि पिछले 2 सालों से झांकी नहीं निकली थी. इस बार झांकी देखने के लिए आए हैं. बताया जा रहा है कि झांकी सोमवार को निकलेगी. आयोजन कर्ता को यदि पहले से पता था कि बारिश होनी है तो ऐसे में इस तारीख के आयोजन नहीं होने चाहिए थे. लोग बड़े दूर दूर से आए हैं . जो पैसे वाले लोग हैं वह होटल में रुक सकते हैं. लेकिन जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. वह अपनी रात कहां गुजारेंगे. आयोजनकर्ता और जिला प्रशासन को मौसम विभाग से भी जानकारी लेकर झांकी की तारीख निर्धारित करनी थी. आज रात झांकी निकाली जा सकती थी. लेकिन कल क्या गारंटी है कि बारिश नहीं होगा.Raipur people anger cancellation of ganpati tableau
Last Updated : Sep 11, 2022, 11:51 PM IST