ETV Bharat / state

Chhattisgarh Urban Body Election 2025 Live Updates: छत्तीसगढ़ में शहर सरकार के लिए वोटर्स ने फैसला ईवीएम में किया कैद, 15 फरवरी का इंतजार - CG NIKAY CHUNAV 2025 LIVE

CHHATTISGARH CIVIC ELECTION VOTING
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 11, 2025, 7:10 AM IST

Updated : Feb 11, 2025, 6:31 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है. जो शाम 5 बजे तक चलेगा. 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायत में मतदान हो रहा है. कुल 173 नगरीय निकाय में वोटिंग है. दोपहर दो बजे तक पूरे प्रदेश में 50.17 फीसदी वोटिंग हुई है.

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में वोटिंग, शहर की सरकार का पब्लिक करेगी फैसला
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 : 173 निकायों में मतदान, 33 निर्विरोध जीते, 15 को आएंगे नतीजे
कोरबा में 6 निकायों के साढे़ 3 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, तैयारी पूरी

LIVE FEED

5:14 PM, 11 Feb 2025 (IST)

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में वोटिंग में हो रहा लगातार इजाफा

रायपुर नगर निगम में शाम चार बजे तक 44.5 प्रतिशत मतदान हुआ

कोरिया के पटना नगर पंचायत में शाम चार बजे तक 83 फीसदी मतदान

एमसीबी में शाम चार बजे तक 60.40 फीसदी मतदान

कांकेर नगरीय निकाय में शाम पांच बजे तक 77.27 फीसदी मतदान

नगरपालिका परिषद कांकेर 74.40% वोटिंग

नगर पंचायत चारामा 86.55% वोटिंग

नगर पंचायत भानुप्रतापपुर 75.74% वोटिंग

नगर पंचायत अंतागढ़ 79.47% वोटिंग

नगर पंचायत पखांजूर 76.04% वोटिंग

धमतरी में 4 बजे तक 67.03 प्रतिशत मतदान

नगर पालिका निगम धमतरी 59.17 प्रतिशत मतदान

नगर पंचायत आमदी 87.86 प्रतिशत मतदान

नगर पंचायत कुरूद 77.57 प्रतिशत मतदान

नगर पंचायत भखारा 87.86 प्रतिशत मतदान

नगर पंचायत मगरलोड 83.83 प्रतिशत मतदान

नगर पंचायत नगरी 78.92 प्रतिशत मतदान

दंतेवाड़ा नगरीय निकाय चुनाव में कुल 65.31 फीसदी मतदान

दुर्ग नगर निगम 55.57

कुम्हारी नगर पालिका 67.58

अहिवारा नगर पालिका 67.12

अमलेश्वर नगर पालिका 73.48

पाटन नगर पंचायत 82.43

उतई नगर पंचायत 79.31

धमधा नगर पंचायत 79.61

राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव में शाम चार बजे तक कुल 66.45 फीसदी मतदान

डोंगरगढ़ में 70.62 फीसदी मतदान

डोंगरगांव में 72.65 फीसदी वोटिंग

छुरिया में 90.17 प्रतिशत मतदान

लाल बहादुर नगर में 89.73 फीसदी मतदान

कवर्धा में शाम चार बजे तक कुल 68.27 प्रतिशत वोटिंग

पंडरिया नगर पालिका में 69.70 फीसदी मतदान

बोड़ला नगर पंचायत में 68.88 प्रतिशत वोटिंग

सहसपुर लोहारा नगर पंचायत में 79.13 प्रतिशत वोटिंग

पिपरिया नगर पंचायत का 87.61 प्रतिशत वोटिंग

इंदौरी नगर पंचायत का 78.97 फीसदी मतदान

पांडातराई नगर पंचायत का 81.68 फीसदी मतदान

2:59 PM, 11 Feb 2025 (IST)

छत्तीसगढ़ में नगर सरकार के लिए वोटिंग में इजाफा, दोपहर दो बजे तक पूरे प्रदेश में कुल 50.17 प्रतिशत मतदान

रायपुर नगर निगम क्षेत्र में दोपहर दो बजे तक कुल 28.9 फीसदी वोटिंग हुई है.

कोरिया के पटना में दोपहर दो बजे तक 72 फीसदी मतदान हुआ है

धमतरी में दोपहर दो बजे तक कुल 53.02 फीसदी वोटिंग हुई है.

नगर पालिका निगम धमतरी में 44.43 फीसदी वोटिंग

नगर पंचायत आमदी में 80.51 प्रतिशत मतदान

नगर पंचायत कुरूद में 63.12 फीसदी वोटिंग

नगर पंचायत भखारा में 73.79 फीसदी मतदान

नगर पंचायत मगरलोड में 71.24 फीसदी वोटिंग

नगर पंचायत नगरी में 66.31 फीसदी मतदान हुआ

कोरबा के नगरीय निकाय क्षेत्र में दोपहर दो बजे तक कुल 37.30 फीसदी मतदान हुआ

नगर पंचायत छुरीकला में 62 फीसदी मतदान

नगरपालिका दीपिका में 33.50 फीसदी मतदान

नगरपालिका कटघोरा में 50.77 फीसदी मतदान

नगरपालिका बांकीमोंगरा में 47.39 फीसदी वोटिंग

नगर निगम कोरबा में 34.45 फीसदी वोटिंग

नगर पंचायत पाली में 55.77 फीसदी वोटिंग

दंतेवाड़ा में दोपहर 2 बजे तक 53.82 फीसदी वोटिंग हुई है

कांकेर नगरीय निकाय में दोपहर दो बजे तक 64.41 फीसदी वोटिंग

नगरपालिका परिषद कांकेर 58.12% वोटिंग

नगर पंचायत चारामा 76.39% फीसदी वोटिंग

नगर पंचायत भानुप्रतापपुर 65.33% प्रतिशत मतदान

नगर पंचायत अंतागढ़ 70.77% फीसदी वोटिंग

नगर पंचायत पखांजूर 65.59% फीसदी मतदान

बेमेतरा में दोपहर दो बजे तक कुल 56.12 फीसदी वोटिंग हुई है

गरियाबंद में दोपहर दो बजे तक कुल 66.5 फीसदी मतदान हुआ है

देवभोग में रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ है. यहां कुल 81.44% फीसदी वोटिंग हुई है

कवर्धा नगरी निकाय क्षेत्र में दोपहर दो बजे तक 54.01 फीसदी वोटिंग हुई है

कवर्धा नगरपालिका में कुल 45 फीसदी मतदान हुआ है

पंडरिया नगर पालिका में कुल 52 फीसदी वोटिंग हुई है

बोड़ला नगर पंचायत में 56 प्रतिशत मतदान

लोहारा नगर पंचायत में 68 फीसदी मतदान हुआ है

पिपरिया नगर पंचायत में 77 फीसदी वोटिंग हुई है

इंदौरी नगर पंचायत में 72 फीसदी वोटिंग हुई है

पांडातराई नगर पंचायत में 67 फीसदी मतदान हुआ है

दुर्ग नगरीय निकाय क्षेत्र में दोपहर दो बजे तक का मतदान प्रतिशत

दुर्ग नगर निगम 41.22 फीसदी वोटिंग

कुम्हारी नगर पालिका 51.96 फीसदी मतदान

अहिवारा नगर पालिका 50.95 फीसदी वोटिंग

अमलेश्वर नगर पालिका 61.05 प्रतिशत मतदान

पाटन नगर पंचायत 68.53 प्रतिशत मतदान

उतई नगर पंचायत 63.26 फीसदी वोटिंग

धमधा नगर पंचायत 63.77 प्रतिशत मतदान

राजनांदगांव नगरीय क्षेत्र में दोपहर दो बजे तक कुल 55.11 फीसदी वोटिंग हुई है

राजनांदगांव में 53.85 फीसदी वोटिंग हुई है

डोंगरगढ़ में 54.43 प्रतिशत मतदान हुआ है

डोंगरगांव में 56.09 फीसदी वोटिंग हुई है

छुरिया में 79.39 फीसदी मतदान हुआ है.

लाल बहादुर नगर में 83.85 प्रतिशत वोटिंग हुई है

अंबिकापुर के नगरीय निकाय में मतदान का प्रतिशत

अम्बिकापुर नगर निगम में 33 फीसदी मतदान

लखनपुर नगर पंचायत में 68 प्रतिशत वोटिंग

सीतापुर नगर पंचायत में 59 प्रतिशत मतदान

1:41 PM, 11 Feb 2025 (IST)

सीएम साय ने निकाय चुनाव में किया जीत का दावा

रायपुर: सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि 13 महीने में जो हमने काम किया है, उसका अच्छा फल मिल रहा है. उसका असर नगरीय निकाय चुनाव में भी देखने को मिल रहा है, इस चुनाव में हमें जनता का आशीर्वाद मिलेगा.

12:54 PM, 11 Feb 2025 (IST)

दुर्ग नगर निगम चुनाव: सरोज पांडेय ने किया मतदान

दुर्ग : भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने रायपुर नाका स्थित गुरुनानक स्कूल में किया मतदान.

12:38 PM, 11 Feb 2025 (IST)

दंतेवाड़ा के अरनपुर में IED ब्लास्ट, सीआरपीएफ जवान घायल

दंतेवाड़ा नगरीय निकाय चुनाव के बीच अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों की कायरना हरकत सामने आई. अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया. इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ का जवान घायल हुआ है.

12:37 PM, 11 Feb 2025 (IST)

रायपुर नगर निगम में 12 बजे तक मतदान प्रतिशत

रायपुर नगर निगम में 12 बजे तक 18.40 प्रतिशत मतदान हुआ है.

जगदलपुर नगर निगम में 12 बजे तक मतदान प्रतिशत 22.7

कांकेर नगरीय निकाय चुनाव में 44.10 % मतदान

धमतरी में 34.93 प्रतिशत मतदान

गरियाबंद जिले में 12:00 तक 41.76 प्रतिशत मतदान

11:55 AM, 11 Feb 2025 (IST)

रायपुर दक्षिण के भाजपा विधायक सुनील सोनी ने किया मतदान

राजधानी रायपुर के सदर बाजार स्थित महाराणा प्रताप स्कूल में रायपुर दक्षिण के भाजपा विधायक सुनील सोनी ने किया मतदान. भाजपा विधायक सुनील सोनी सपरिवार पहुंचे थे मतदान करने पहुंचे. मतदान करने के बाद दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने मीडिया से बात करते हुए पार्षद और महापौर के चुनाव को लोकतंत्र की सबसे बड़ी कड़ी बताया.

11:54 AM, 11 Feb 2025 (IST)

गौरेला में ईवीएम खराब, मतदान रुका

गौरेला पेंड्रा मरवाही: नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 1 सरदार पटेल वार्ड में मतदान रुका. लगभग एक घंटे से रुका मतदान. EVM में तकनीकि दिक्कत के चलते रुका मतदान.

11:21 AM, 11 Feb 2025 (IST)

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में अब तक 15 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

रायपुर नगर निगम में मतदान का प्रतिशत 10बजे तक 10.31 प्रतिशत

दुर्ग नगर निगम में सुबह 10 बजे तक 10.32% मतदान

जगदलपुर नगर निगम में 10 बजे तक मतदान प्रतिशत 8.7

10:50 AM, 11 Feb 2025 (IST)

कांकेर में 10 प्रतिशत तक 17.31 प्रतिशत मतदान

कांकेर:

सुबह 10 बजे की स्थिति में मतदान का प्रतिशत

1. नगरपालिका परिषद कांकेर 17.31%

2. नगर पंचायत चारामा 22.92%

3. नगर पंचायत भानु 22.01%

4. नगर पंचायत अंतागढ़ 27.21%

5. नगर पंचायत पखांजूर 19.45

10:30 AM, 11 Feb 2025 (IST)

कवर्धा में गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया मतदान

कवर्धा गृहमंत्री विजय शर्मा पहुंचे वोट डालने, कवर्धा के बाल मंदिर स्थित बूथ क्रमांक 43 में लाइन में खड़े होकर किया अपना मतदान.

10:30 AM, 11 Feb 2025 (IST)

अंबिकापुर बीजेपी मेयर प्रत्याशी मंजूषा भगत ने डाला वोट

अंबिकापुर में भाजपा मेयर प्रत्याशी मंजूषा भगत ने किया मतदान. जीत का किया दावा

10:18 AM, 11 Feb 2025 (IST)

नगरी ब्लॉक के बाजार पारा बूथ में मतदाता को हार्ट अटैक

धमतरी: धमतरी के नगरी ब्लॉक के बाजार पारा बूथ में मतदाता को आया हार्ट अटैक

अस्पताल में हुई मतदाता की मौत

मृतक का नाम कुंज बिहारी देव

धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी ने की घटना की पुष्टि

10:04 AM, 11 Feb 2025 (IST)

अरुण साव ने मतदान कर जीत का किया दावा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने अपनी पत्नी के साथ बिलासपुर के अमेरी स्थित सेन्ट फ़्रांसिस स्कूल में मतदान किया. उन्होंने दिल्ली में हुई बम्पर जीत के साथ प्रदेश के सभी नगर निगम में बम्बर जीत का दावा किया है.

10:03 AM, 11 Feb 2025 (IST)

अंबिकापुर नगर निगम चुनाव: कांग्रेस मेयर प्रत्याशी अजय तिर्की ने किया मतदान

अंबिकापुर में मतदान जारी है.

कांग्रेस मेयर प्रत्याशी डॉ अजय तिर्की ने किया मतदान

जीत की हैट्रिक का किया दावा.

9:54 AM, 11 Feb 2025 (IST)

कोरबा नगर निगम में वोटिंग

कोरबा: नगर पालिका निगम कोरबा में मतदान शुरू

सुबह से ही मतदान केंद्र में लोगों की लंबी कतार

पार्षद और मेयर के चुनाव में बढ़ चढ़कर ले रहे लोग हिस्सा.

9:53 AM, 11 Feb 2025 (IST)

दुर्ग कलेक्टर ने किया मतदान

दुर्ग: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने जेआरडी स्कूल के मतदान केंद्र में वोट डाला. बूथ संख्या 120 में वोट डालने के बाद वह मतदान केंद्र के बाहर आई और उंगली पर लगी स्याही को दिखाया. उन्होंने निगम शहर क्षेत्र के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट देने की अपील की.

9:40 AM, 11 Feb 2025 (IST)

कांकेर नगरीय निकाय चुनाव: 1 नगर पालिका और 4 नगर पंचायतों में मतदान

कांकेर:

नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 18 बरदेभाटा वार्ड में EVM खराब

मतदान रुका, वोटर्स की लंबी लाइन

1 नगर पालिका और 4 नगर पंचायतों में मतदान

जिले भर में 85 मतदान केंद्र बनाए गए

सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

9:39 AM, 11 Feb 2025 (IST)

रानी दुर्गावती वार्ड के प्राथमिक शाला मतदान केंद्र में राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने की वोटिंग

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने वार्ड क्रमांक 49 रानी दुर्गावती वार्ड के प्राथमिक शाला पुरैना मतदान केंद्र में मतदान किया. अजय सिंह ने रायपुर नगर निगम के महापौर एवं वार्ड के पार्षद के लिए अपना मताधिकार का प्रयोग किया. इस अवसर पर उनकी पत्नी डॉक्टर आभा सिंह, उनकी बेटी डॉ अदिति सिंह और दामाद डॉक्टर ए शशांक ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील किया और कहा कि मतदान अधिकार भी है और कर्तव्य भी है .

9:29 AM, 11 Feb 2025 (IST)

भाजपा प्रत्याशी महापौर मीनल चौबे ने डाला वोट

रायपुर:

भाजपा प्रत्याशी महापौर मीनल चौबे ने चांगोराभाठा स्थित मतदान केंद्र में किया मतदान.

लोगों से अपील करते हुए कहा कि घरों से बाहर निकलकर अपने मतदान का करें प्रयोग.

महापौर बनने के बाद विकास होगी उनकी प्राथमिकता.

15 सालों के कांग्रेस के भ्रष्टाचार वाली सरकार का अब होगा खात्मा.

रायपुर नगर निगम में बनेगा बीजेपी का महापौर

9:05 AM, 11 Feb 2025 (IST)

धमतरी के तीन वार्ड में ईवीएम खराब, मतदान रुका

धमतरी: धमतरी में वोटिंग के दौरान ईवीएम मशीन खराब हो गया. जिसके कारण रामपुर वार्ड, ब्राह्मण पारा वार्ड, आमापारा वार्ड में मतदान रुका हुआ है. मतदान केंद्र के बाहर वोटर्स की लंबी लाइन लगी हुई है. लोग परेशान हो रहे हैं. कई वोटर मतदान केंद्र से वापस जा रहे हैं.

8:56 AM, 11 Feb 2025 (IST)

रायपुर कलेक्टर ने पत्नी के साथ पंडरी स्थित मतदान केंद्र में किया मतदान

रायपुर: लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करते हुए रायपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव सिंह, पत्नी के साथ फॉरेस्ट रेंज ऑफिस पंडरी स्थित मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया. इसके साथ ही उन्होंने जिले के मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की.

CG NIKAY CHUNAV 2025 LIVE
रायपुर कलेक्टर ने डाला वोट (ETV Bharat Chhattisgarh)

8:55 AM, 11 Feb 2025 (IST)

रायपुर के सुंदर नगर में ईवीएम खराब, नहीं शुरू हो पाया मतदान

रायपुर के मतदान केंद्र में 8:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कुछ जगह पर ईवीएम खराब की शिकायत आ रही है, जिसकी वजह से वोटिंग शुरू नहीं पाई है. सुंदर नगर के कॉन्वेंट स्कूल की मशीन खराब है,अब तक मतदान शुरू नहीं हुआ है. हायर सेकेंडरी स्कूल अमलीडीह में ईवीएम मशीन हैंग पड़ी हुई है. वोटर्स परेशान है.

8:45 AM, 11 Feb 2025 (IST)

दुर्ग नगर निगम चुनाव: सुबह से लाइन में लगे वोटर्स, कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी ने किया वोट

दुर्ग: दुर्ग नगर निगम चुनाव के लिए वोटर्स में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही सभी अपने अपने मतदान केंद्र पहुंच गए. 8 बजते ही मतदान शुरू हो गया. महापौर कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता साहू ने बोरसी स्कूल में मतदान किया.

CG NIKAY CHUNAV 2025 LIVE
दुर्ग कांग्रेस मेयर प्रत्याशी (ETV Bharat Chhattisgarh)

8:39 AM, 11 Feb 2025 (IST)

धमतरी नगर निगम चुनाव: एक महापौर, पांच अध्यक्षों सहित 115 पार्षदों के लिए मतदान शुरू

धमतरी नगर निगम चुनाव: 6 नगरीय निकायों में 160 मतदान केंद्र बनाए गए है. धमतरी नगर निगम के 40 वार्डो में 83 मतदान केंद्र बनाए गए है.नगर निगम के लिए 116 प्रत्याशी मैदान में हैं. महापौर के लिए 8 प्रत्याशी रेस में हैं. महापौर के लिए कांग्रेस प्रत्याशी रेस से बाहर है.

CG NIKAY CHUNAV 2025
धमतरी में वोट देने के बाद सेल्फी (ETV Bharat Chhattisgarh)

8:30 AM, 11 Feb 2025 (IST)

सूरजपुर में मतदान केंद्र नंबर 5 की ईवीएम खराब, वोटर्स की लगी लाइन

सूरजपुर: सूरजपुर निकाय चुनाव में बड़ी खबर सामने आई है. मतदान केंद्र नंबर 5 की ईवीएम खराब हो गई है. मतदान केंद्र के बाहर वोटर्स की लंबी लाइन लगी हुई है. जिला निर्वाचन आयोग ईवीएम मशीन बदलने की जद्दोजहद में जुटा. सुबह 8 बजे मतदान शुरू होते ही ईवीएम बटन में आई खराबी. पीठासीन अधिकारी ने नोडल अधिकारियों को किया सूचित किया है.

8:25 AM, 11 Feb 2025 (IST)

कवर्धा में 2 नगर पालिका और 5 नगर पंचायत में मतदान, 93 संवेदनशील बूथों में कड़ी सुरक्षा

कबीरधाम: कवर्धा में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया है. 7 नगरीय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 24 उम्मीदवार तो वही पार्षदों के लिए 335 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. मतदान के लिए 145 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. कवर्धा नगर पालिका में भाजपा से चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी तो कांग्रेस से संतोष यादव उम्मीदवार है. कवर्धा नगर पालिका में 27 वार्ड है, पंडरिया नगर पालिका में 18 वार्ड है. नगरीय चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 611 जवानों की तैनाती की गई है. 17 स्थानों पर नाके बंदी व 24 पेट्रोलिंग टीम लगातार निगरानी कर रही है. 145 बूथों में 93 बूथ संवेदनशील है.

CG NIKAY CHUNAV 2025
कवर्धा कलेक्टर और एसपी ने किया मतदान (ETV Bharat Chhattisgarh)

8:17 AM, 11 Feb 2025 (IST)

जांजगीर नगरीय निकाय चुनाव: कलेक्टर परिवार के साथ वोट करने पहुंचे

जांजगीर चांपा: जांजगीर के डाइट मतदान केंद्र में कलेक्टर परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला भी मतदान करने पहुंचे.

8:02 AM, 11 Feb 2025 (IST)

नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. 15 फरवरी को मतगणना होगी.

7:57 AM, 11 Feb 2025 (IST)

गरियाबंद में मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी, देवभोग और कोपरा नगर पंचायत में पहली बार वोटिंग

गरियाबंद: जिले के 6 नगरी निकायों में मतदान. 6 अध्यक्ष पद के लिए 20 प्रत्याशी मैदान में है. 90 वार्ड के लिए 276 पार्षद प्रत्याशीयों के बीच टक्कर हो रही है. देवभोग और कोपरा के लोग पहली बार नगर पंचायत के लिए वोट करेंगे. पहली बार एक EVM में दोनों पद के लिए मतदान हो रहा है. मतदान के लिए 900 से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

7:39 AM, 11 Feb 2025 (IST)

5970 मतदान केंद्रों में वोटिंग

नगरीय निकायों के लिए 5,970 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 1,531 मतदान केंद्र संवेदनशील और 132 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. जहां कड़ी सुरक्षा की गई है.

7:27 AM, 11 Feb 2025 (IST)

10 नगर निगम में मेयर पद के लिए मतदान

छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम में वोटिंग है. रायपुर नगर निगम, दुर्ग नगर निगम, राजनांदगांव नगर निगम, बिलासपुर नगर निगम, कोरबा नगर निगम, रायगढ़ नगर निगम, धमतरी नगर निगम, चिरमिरी नगर निगम, जगदलपुर नगर निगम, अंबिकापुर नगर निगम है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है. जो शाम 5 बजे तक चलेगा. 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायत में मतदान हो रहा है. कुल 173 नगरीय निकाय में वोटिंग है. दोपहर दो बजे तक पूरे प्रदेश में 50.17 फीसदी वोटिंग हुई है.

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में वोटिंग, शहर की सरकार का पब्लिक करेगी फैसला
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 : 173 निकायों में मतदान, 33 निर्विरोध जीते, 15 को आएंगे नतीजे
कोरबा में 6 निकायों के साढे़ 3 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, तैयारी पूरी

LIVE FEED

5:14 PM, 11 Feb 2025 (IST)

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में वोटिंग में हो रहा लगातार इजाफा

रायपुर नगर निगम में शाम चार बजे तक 44.5 प्रतिशत मतदान हुआ

कोरिया के पटना नगर पंचायत में शाम चार बजे तक 83 फीसदी मतदान

एमसीबी में शाम चार बजे तक 60.40 फीसदी मतदान

कांकेर नगरीय निकाय में शाम पांच बजे तक 77.27 फीसदी मतदान

नगरपालिका परिषद कांकेर 74.40% वोटिंग

नगर पंचायत चारामा 86.55% वोटिंग

नगर पंचायत भानुप्रतापपुर 75.74% वोटिंग

नगर पंचायत अंतागढ़ 79.47% वोटिंग

नगर पंचायत पखांजूर 76.04% वोटिंग

धमतरी में 4 बजे तक 67.03 प्रतिशत मतदान

नगर पालिका निगम धमतरी 59.17 प्रतिशत मतदान

नगर पंचायत आमदी 87.86 प्रतिशत मतदान

नगर पंचायत कुरूद 77.57 प्रतिशत मतदान

नगर पंचायत भखारा 87.86 प्रतिशत मतदान

नगर पंचायत मगरलोड 83.83 प्रतिशत मतदान

नगर पंचायत नगरी 78.92 प्रतिशत मतदान

दंतेवाड़ा नगरीय निकाय चुनाव में कुल 65.31 फीसदी मतदान

दुर्ग नगर निगम 55.57

कुम्हारी नगर पालिका 67.58

अहिवारा नगर पालिका 67.12

अमलेश्वर नगर पालिका 73.48

पाटन नगर पंचायत 82.43

उतई नगर पंचायत 79.31

धमधा नगर पंचायत 79.61

राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव में शाम चार बजे तक कुल 66.45 फीसदी मतदान

डोंगरगढ़ में 70.62 फीसदी मतदान

डोंगरगांव में 72.65 फीसदी वोटिंग

छुरिया में 90.17 प्रतिशत मतदान

लाल बहादुर नगर में 89.73 फीसदी मतदान

कवर्धा में शाम चार बजे तक कुल 68.27 प्रतिशत वोटिंग

पंडरिया नगर पालिका में 69.70 फीसदी मतदान

बोड़ला नगर पंचायत में 68.88 प्रतिशत वोटिंग

सहसपुर लोहारा नगर पंचायत में 79.13 प्रतिशत वोटिंग

पिपरिया नगर पंचायत का 87.61 प्रतिशत वोटिंग

इंदौरी नगर पंचायत का 78.97 फीसदी मतदान

पांडातराई नगर पंचायत का 81.68 फीसदी मतदान

2:59 PM, 11 Feb 2025 (IST)

छत्तीसगढ़ में नगर सरकार के लिए वोटिंग में इजाफा, दोपहर दो बजे तक पूरे प्रदेश में कुल 50.17 प्रतिशत मतदान

रायपुर नगर निगम क्षेत्र में दोपहर दो बजे तक कुल 28.9 फीसदी वोटिंग हुई है.

कोरिया के पटना में दोपहर दो बजे तक 72 फीसदी मतदान हुआ है

धमतरी में दोपहर दो बजे तक कुल 53.02 फीसदी वोटिंग हुई है.

नगर पालिका निगम धमतरी में 44.43 फीसदी वोटिंग

नगर पंचायत आमदी में 80.51 प्रतिशत मतदान

नगर पंचायत कुरूद में 63.12 फीसदी वोटिंग

नगर पंचायत भखारा में 73.79 फीसदी मतदान

नगर पंचायत मगरलोड में 71.24 फीसदी वोटिंग

नगर पंचायत नगरी में 66.31 फीसदी मतदान हुआ

कोरबा के नगरीय निकाय क्षेत्र में दोपहर दो बजे तक कुल 37.30 फीसदी मतदान हुआ

नगर पंचायत छुरीकला में 62 फीसदी मतदान

नगरपालिका दीपिका में 33.50 फीसदी मतदान

नगरपालिका कटघोरा में 50.77 फीसदी मतदान

नगरपालिका बांकीमोंगरा में 47.39 फीसदी वोटिंग

नगर निगम कोरबा में 34.45 फीसदी वोटिंग

नगर पंचायत पाली में 55.77 फीसदी वोटिंग

दंतेवाड़ा में दोपहर 2 बजे तक 53.82 फीसदी वोटिंग हुई है

कांकेर नगरीय निकाय में दोपहर दो बजे तक 64.41 फीसदी वोटिंग

नगरपालिका परिषद कांकेर 58.12% वोटिंग

नगर पंचायत चारामा 76.39% फीसदी वोटिंग

नगर पंचायत भानुप्रतापपुर 65.33% प्रतिशत मतदान

नगर पंचायत अंतागढ़ 70.77% फीसदी वोटिंग

नगर पंचायत पखांजूर 65.59% फीसदी मतदान

बेमेतरा में दोपहर दो बजे तक कुल 56.12 फीसदी वोटिंग हुई है

गरियाबंद में दोपहर दो बजे तक कुल 66.5 फीसदी मतदान हुआ है

देवभोग में रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ है. यहां कुल 81.44% फीसदी वोटिंग हुई है

कवर्धा नगरी निकाय क्षेत्र में दोपहर दो बजे तक 54.01 फीसदी वोटिंग हुई है

कवर्धा नगरपालिका में कुल 45 फीसदी मतदान हुआ है

पंडरिया नगर पालिका में कुल 52 फीसदी वोटिंग हुई है

बोड़ला नगर पंचायत में 56 प्रतिशत मतदान

लोहारा नगर पंचायत में 68 फीसदी मतदान हुआ है

पिपरिया नगर पंचायत में 77 फीसदी वोटिंग हुई है

इंदौरी नगर पंचायत में 72 फीसदी वोटिंग हुई है

पांडातराई नगर पंचायत में 67 फीसदी मतदान हुआ है

दुर्ग नगरीय निकाय क्षेत्र में दोपहर दो बजे तक का मतदान प्रतिशत

दुर्ग नगर निगम 41.22 फीसदी वोटिंग

कुम्हारी नगर पालिका 51.96 फीसदी मतदान

अहिवारा नगर पालिका 50.95 फीसदी वोटिंग

अमलेश्वर नगर पालिका 61.05 प्रतिशत मतदान

पाटन नगर पंचायत 68.53 प्रतिशत मतदान

उतई नगर पंचायत 63.26 फीसदी वोटिंग

धमधा नगर पंचायत 63.77 प्रतिशत मतदान

राजनांदगांव नगरीय क्षेत्र में दोपहर दो बजे तक कुल 55.11 फीसदी वोटिंग हुई है

राजनांदगांव में 53.85 फीसदी वोटिंग हुई है

डोंगरगढ़ में 54.43 प्रतिशत मतदान हुआ है

डोंगरगांव में 56.09 फीसदी वोटिंग हुई है

छुरिया में 79.39 फीसदी मतदान हुआ है.

लाल बहादुर नगर में 83.85 प्रतिशत वोटिंग हुई है

अंबिकापुर के नगरीय निकाय में मतदान का प्रतिशत

अम्बिकापुर नगर निगम में 33 फीसदी मतदान

लखनपुर नगर पंचायत में 68 प्रतिशत वोटिंग

सीतापुर नगर पंचायत में 59 प्रतिशत मतदान

1:41 PM, 11 Feb 2025 (IST)

सीएम साय ने निकाय चुनाव में किया जीत का दावा

रायपुर: सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि 13 महीने में जो हमने काम किया है, उसका अच्छा फल मिल रहा है. उसका असर नगरीय निकाय चुनाव में भी देखने को मिल रहा है, इस चुनाव में हमें जनता का आशीर्वाद मिलेगा.

12:54 PM, 11 Feb 2025 (IST)

दुर्ग नगर निगम चुनाव: सरोज पांडेय ने किया मतदान

दुर्ग : भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने रायपुर नाका स्थित गुरुनानक स्कूल में किया मतदान.

12:38 PM, 11 Feb 2025 (IST)

दंतेवाड़ा के अरनपुर में IED ब्लास्ट, सीआरपीएफ जवान घायल

दंतेवाड़ा नगरीय निकाय चुनाव के बीच अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों की कायरना हरकत सामने आई. अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया. इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ का जवान घायल हुआ है.

12:37 PM, 11 Feb 2025 (IST)

रायपुर नगर निगम में 12 बजे तक मतदान प्रतिशत

रायपुर नगर निगम में 12 बजे तक 18.40 प्रतिशत मतदान हुआ है.

जगदलपुर नगर निगम में 12 बजे तक मतदान प्रतिशत 22.7

कांकेर नगरीय निकाय चुनाव में 44.10 % मतदान

धमतरी में 34.93 प्रतिशत मतदान

गरियाबंद जिले में 12:00 तक 41.76 प्रतिशत मतदान

11:55 AM, 11 Feb 2025 (IST)

रायपुर दक्षिण के भाजपा विधायक सुनील सोनी ने किया मतदान

राजधानी रायपुर के सदर बाजार स्थित महाराणा प्रताप स्कूल में रायपुर दक्षिण के भाजपा विधायक सुनील सोनी ने किया मतदान. भाजपा विधायक सुनील सोनी सपरिवार पहुंचे थे मतदान करने पहुंचे. मतदान करने के बाद दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने मीडिया से बात करते हुए पार्षद और महापौर के चुनाव को लोकतंत्र की सबसे बड़ी कड़ी बताया.

11:54 AM, 11 Feb 2025 (IST)

गौरेला में ईवीएम खराब, मतदान रुका

गौरेला पेंड्रा मरवाही: नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 1 सरदार पटेल वार्ड में मतदान रुका. लगभग एक घंटे से रुका मतदान. EVM में तकनीकि दिक्कत के चलते रुका मतदान.

11:21 AM, 11 Feb 2025 (IST)

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में अब तक 15 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

रायपुर नगर निगम में मतदान का प्रतिशत 10बजे तक 10.31 प्रतिशत

दुर्ग नगर निगम में सुबह 10 बजे तक 10.32% मतदान

जगदलपुर नगर निगम में 10 बजे तक मतदान प्रतिशत 8.7

10:50 AM, 11 Feb 2025 (IST)

कांकेर में 10 प्रतिशत तक 17.31 प्रतिशत मतदान

कांकेर:

सुबह 10 बजे की स्थिति में मतदान का प्रतिशत

1. नगरपालिका परिषद कांकेर 17.31%

2. नगर पंचायत चारामा 22.92%

3. नगर पंचायत भानु 22.01%

4. नगर पंचायत अंतागढ़ 27.21%

5. नगर पंचायत पखांजूर 19.45

10:30 AM, 11 Feb 2025 (IST)

कवर्धा में गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया मतदान

कवर्धा गृहमंत्री विजय शर्मा पहुंचे वोट डालने, कवर्धा के बाल मंदिर स्थित बूथ क्रमांक 43 में लाइन में खड़े होकर किया अपना मतदान.

10:30 AM, 11 Feb 2025 (IST)

अंबिकापुर बीजेपी मेयर प्रत्याशी मंजूषा भगत ने डाला वोट

अंबिकापुर में भाजपा मेयर प्रत्याशी मंजूषा भगत ने किया मतदान. जीत का किया दावा

10:18 AM, 11 Feb 2025 (IST)

नगरी ब्लॉक के बाजार पारा बूथ में मतदाता को हार्ट अटैक

धमतरी: धमतरी के नगरी ब्लॉक के बाजार पारा बूथ में मतदाता को आया हार्ट अटैक

अस्पताल में हुई मतदाता की मौत

मृतक का नाम कुंज बिहारी देव

धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी ने की घटना की पुष्टि

10:04 AM, 11 Feb 2025 (IST)

अरुण साव ने मतदान कर जीत का किया दावा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने अपनी पत्नी के साथ बिलासपुर के अमेरी स्थित सेन्ट फ़्रांसिस स्कूल में मतदान किया. उन्होंने दिल्ली में हुई बम्पर जीत के साथ प्रदेश के सभी नगर निगम में बम्बर जीत का दावा किया है.

10:03 AM, 11 Feb 2025 (IST)

अंबिकापुर नगर निगम चुनाव: कांग्रेस मेयर प्रत्याशी अजय तिर्की ने किया मतदान

अंबिकापुर में मतदान जारी है.

कांग्रेस मेयर प्रत्याशी डॉ अजय तिर्की ने किया मतदान

जीत की हैट्रिक का किया दावा.

9:54 AM, 11 Feb 2025 (IST)

कोरबा नगर निगम में वोटिंग

कोरबा: नगर पालिका निगम कोरबा में मतदान शुरू

सुबह से ही मतदान केंद्र में लोगों की लंबी कतार

पार्षद और मेयर के चुनाव में बढ़ चढ़कर ले रहे लोग हिस्सा.

9:53 AM, 11 Feb 2025 (IST)

दुर्ग कलेक्टर ने किया मतदान

दुर्ग: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने जेआरडी स्कूल के मतदान केंद्र में वोट डाला. बूथ संख्या 120 में वोट डालने के बाद वह मतदान केंद्र के बाहर आई और उंगली पर लगी स्याही को दिखाया. उन्होंने निगम शहर क्षेत्र के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट देने की अपील की.

9:40 AM, 11 Feb 2025 (IST)

कांकेर नगरीय निकाय चुनाव: 1 नगर पालिका और 4 नगर पंचायतों में मतदान

कांकेर:

नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 18 बरदेभाटा वार्ड में EVM खराब

मतदान रुका, वोटर्स की लंबी लाइन

1 नगर पालिका और 4 नगर पंचायतों में मतदान

जिले भर में 85 मतदान केंद्र बनाए गए

सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

9:39 AM, 11 Feb 2025 (IST)

रानी दुर्गावती वार्ड के प्राथमिक शाला मतदान केंद्र में राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने की वोटिंग

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने वार्ड क्रमांक 49 रानी दुर्गावती वार्ड के प्राथमिक शाला पुरैना मतदान केंद्र में मतदान किया. अजय सिंह ने रायपुर नगर निगम के महापौर एवं वार्ड के पार्षद के लिए अपना मताधिकार का प्रयोग किया. इस अवसर पर उनकी पत्नी डॉक्टर आभा सिंह, उनकी बेटी डॉ अदिति सिंह और दामाद डॉक्टर ए शशांक ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील किया और कहा कि मतदान अधिकार भी है और कर्तव्य भी है .

9:29 AM, 11 Feb 2025 (IST)

भाजपा प्रत्याशी महापौर मीनल चौबे ने डाला वोट

रायपुर:

भाजपा प्रत्याशी महापौर मीनल चौबे ने चांगोराभाठा स्थित मतदान केंद्र में किया मतदान.

लोगों से अपील करते हुए कहा कि घरों से बाहर निकलकर अपने मतदान का करें प्रयोग.

महापौर बनने के बाद विकास होगी उनकी प्राथमिकता.

15 सालों के कांग्रेस के भ्रष्टाचार वाली सरकार का अब होगा खात्मा.

रायपुर नगर निगम में बनेगा बीजेपी का महापौर

9:05 AM, 11 Feb 2025 (IST)

धमतरी के तीन वार्ड में ईवीएम खराब, मतदान रुका

धमतरी: धमतरी में वोटिंग के दौरान ईवीएम मशीन खराब हो गया. जिसके कारण रामपुर वार्ड, ब्राह्मण पारा वार्ड, आमापारा वार्ड में मतदान रुका हुआ है. मतदान केंद्र के बाहर वोटर्स की लंबी लाइन लगी हुई है. लोग परेशान हो रहे हैं. कई वोटर मतदान केंद्र से वापस जा रहे हैं.

8:56 AM, 11 Feb 2025 (IST)

रायपुर कलेक्टर ने पत्नी के साथ पंडरी स्थित मतदान केंद्र में किया मतदान

रायपुर: लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करते हुए रायपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव सिंह, पत्नी के साथ फॉरेस्ट रेंज ऑफिस पंडरी स्थित मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया. इसके साथ ही उन्होंने जिले के मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की.

CG NIKAY CHUNAV 2025 LIVE
रायपुर कलेक्टर ने डाला वोट (ETV Bharat Chhattisgarh)

8:55 AM, 11 Feb 2025 (IST)

रायपुर के सुंदर नगर में ईवीएम खराब, नहीं शुरू हो पाया मतदान

रायपुर के मतदान केंद्र में 8:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कुछ जगह पर ईवीएम खराब की शिकायत आ रही है, जिसकी वजह से वोटिंग शुरू नहीं पाई है. सुंदर नगर के कॉन्वेंट स्कूल की मशीन खराब है,अब तक मतदान शुरू नहीं हुआ है. हायर सेकेंडरी स्कूल अमलीडीह में ईवीएम मशीन हैंग पड़ी हुई है. वोटर्स परेशान है.

8:45 AM, 11 Feb 2025 (IST)

दुर्ग नगर निगम चुनाव: सुबह से लाइन में लगे वोटर्स, कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी ने किया वोट

दुर्ग: दुर्ग नगर निगम चुनाव के लिए वोटर्स में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही सभी अपने अपने मतदान केंद्र पहुंच गए. 8 बजते ही मतदान शुरू हो गया. महापौर कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता साहू ने बोरसी स्कूल में मतदान किया.

CG NIKAY CHUNAV 2025 LIVE
दुर्ग कांग्रेस मेयर प्रत्याशी (ETV Bharat Chhattisgarh)

8:39 AM, 11 Feb 2025 (IST)

धमतरी नगर निगम चुनाव: एक महापौर, पांच अध्यक्षों सहित 115 पार्षदों के लिए मतदान शुरू

धमतरी नगर निगम चुनाव: 6 नगरीय निकायों में 160 मतदान केंद्र बनाए गए है. धमतरी नगर निगम के 40 वार्डो में 83 मतदान केंद्र बनाए गए है.नगर निगम के लिए 116 प्रत्याशी मैदान में हैं. महापौर के लिए 8 प्रत्याशी रेस में हैं. महापौर के लिए कांग्रेस प्रत्याशी रेस से बाहर है.

CG NIKAY CHUNAV 2025
धमतरी में वोट देने के बाद सेल्फी (ETV Bharat Chhattisgarh)

8:30 AM, 11 Feb 2025 (IST)

सूरजपुर में मतदान केंद्र नंबर 5 की ईवीएम खराब, वोटर्स की लगी लाइन

सूरजपुर: सूरजपुर निकाय चुनाव में बड़ी खबर सामने आई है. मतदान केंद्र नंबर 5 की ईवीएम खराब हो गई है. मतदान केंद्र के बाहर वोटर्स की लंबी लाइन लगी हुई है. जिला निर्वाचन आयोग ईवीएम मशीन बदलने की जद्दोजहद में जुटा. सुबह 8 बजे मतदान शुरू होते ही ईवीएम बटन में आई खराबी. पीठासीन अधिकारी ने नोडल अधिकारियों को किया सूचित किया है.

8:25 AM, 11 Feb 2025 (IST)

कवर्धा में 2 नगर पालिका और 5 नगर पंचायत में मतदान, 93 संवेदनशील बूथों में कड़ी सुरक्षा

कबीरधाम: कवर्धा में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया है. 7 नगरीय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 24 उम्मीदवार तो वही पार्षदों के लिए 335 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. मतदान के लिए 145 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. कवर्धा नगर पालिका में भाजपा से चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी तो कांग्रेस से संतोष यादव उम्मीदवार है. कवर्धा नगर पालिका में 27 वार्ड है, पंडरिया नगर पालिका में 18 वार्ड है. नगरीय चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 611 जवानों की तैनाती की गई है. 17 स्थानों पर नाके बंदी व 24 पेट्रोलिंग टीम लगातार निगरानी कर रही है. 145 बूथों में 93 बूथ संवेदनशील है.

CG NIKAY CHUNAV 2025
कवर्धा कलेक्टर और एसपी ने किया मतदान (ETV Bharat Chhattisgarh)

8:17 AM, 11 Feb 2025 (IST)

जांजगीर नगरीय निकाय चुनाव: कलेक्टर परिवार के साथ वोट करने पहुंचे

जांजगीर चांपा: जांजगीर के डाइट मतदान केंद्र में कलेक्टर परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला भी मतदान करने पहुंचे.

8:02 AM, 11 Feb 2025 (IST)

नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. 15 फरवरी को मतगणना होगी.

7:57 AM, 11 Feb 2025 (IST)

गरियाबंद में मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी, देवभोग और कोपरा नगर पंचायत में पहली बार वोटिंग

गरियाबंद: जिले के 6 नगरी निकायों में मतदान. 6 अध्यक्ष पद के लिए 20 प्रत्याशी मैदान में है. 90 वार्ड के लिए 276 पार्षद प्रत्याशीयों के बीच टक्कर हो रही है. देवभोग और कोपरा के लोग पहली बार नगर पंचायत के लिए वोट करेंगे. पहली बार एक EVM में दोनों पद के लिए मतदान हो रहा है. मतदान के लिए 900 से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

7:39 AM, 11 Feb 2025 (IST)

5970 मतदान केंद्रों में वोटिंग

नगरीय निकायों के लिए 5,970 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 1,531 मतदान केंद्र संवेदनशील और 132 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. जहां कड़ी सुरक्षा की गई है.

7:27 AM, 11 Feb 2025 (IST)

10 नगर निगम में मेयर पद के लिए मतदान

छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम में वोटिंग है. रायपुर नगर निगम, दुर्ग नगर निगम, राजनांदगांव नगर निगम, बिलासपुर नगर निगम, कोरबा नगर निगम, रायगढ़ नगर निगम, धमतरी नगर निगम, चिरमिरी नगर निगम, जगदलपुर नगर निगम, अंबिकापुर नगर निगम है.

Last Updated : Feb 11, 2025, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.