रायपुर में गणेश विसर्जन: राधा कृष्ण समिति लाखेनगर ने धूमधाम से किया गणपति विसर्जन

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail
ganesh visarjan 2022 रायपुर में गणेश चतुर्थी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. ग्यारह दिनों तक गणपति बप्पा की पूजा अर्चना के बाद अब रायपुर में गणेश विसर्जन का दौर जारी है ganpati visarjan in raipur. रायपुर में धूमधाम से बप्पा को विदाई दी जा रही है. रंग गुलाल के साथ महादेव घाट पर गणेश भगवान की मूर्ति का विसर्जन किया गया. रायपुर में लाखेनगर के शिवगणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस भव्य प्रतिमा में गणेश भगवान की प्रतिमा को शिव भगवान के रूप में बनाया गया है. जो देखने में काफी आकर्षक है. गणेश प्रतिमा के विसर्जन पर राधा कृष्ण समिति लाखेनगर के यश कुमार सांगड़े ने कहा कि इस बार गणेश चतुर्थी बड़े ही धूमधाम से हमारे द्वारा मनाई गई है. कोरोना के बाद पहली बार गणेश चतुर्थी में इतनी रौनक देखने को मिली है. राधा कृष्ण समिति लाखेनगर की खुश्बू सांगड़े ने कहा " कि कोरोना की वजह से पिछले बार हम लोग एंजॉय नहीं कर पाए थे. लेकिन इस बार हमने बहुत एंजॉय किया.आज विसर्जन करने हम महादेवघाट आए हैं. गणेश भगवान को विसर्जित कर रहे हैं. इसलिए थोड़ा अच्छा नही लग रहा है. लेकिन उत्साह बहुत है और हम बप्पा मोरिया से यही कामना कर रहे हैं कि हमारी सारी प्रार्थनाएं कबूल हो और अगले बरस फिर वह धूमधाम से हमारे घर आएंRadha Krishna Committee Ganesh Visarjan .

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.