धमतरी से हिमाचल प्रदेश खैर लकड़ी के अवैध परिवहन के मामले में लकड़ी कारोबारी पर केस दर्ज - Illegal trading of wood in Dhamtari
🎬 Watch Now: Feature Video
धमतरी से हिमाचल प्रदेश खैर लकड़ी के अवैध परिवहन के मामले में वन विभाग की शिकायत के बाद दो लकड़ी कारोबारियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. धमतरी वन विभाग ने 20 अप्रैल को कोतवाली थाना पहुंचकर लिखित शिकायत देकर बताया कि धमतरी के दो लकड़ी कारोबारी काष्ठ लट्ठा के नाम से खैर लकड़ी हिमाचल भेज रहे हैं. शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने धारा 420 और भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 52 पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. (fraud case registered against timber trader in Dhamtari )