बीजापुर: नक्सली अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहे हैं. मंगलवार को एक बार फिर नक्सलियों ने कायराना हरकत को अंजाम देने की साजिश रची. माओवादियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए मुतवेंडी कैंप के पास पांच किलो का IED प्लांट किया था. मुतवेंडी कैंप से निकले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने एरिया डोमिनेशन के दौरान बम को खोज निकाला. समय रहते अगर बम को नहीं खोजा जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
5 किलो IED डिफ्यूज: एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवान रुटीन सर्चिंग अभियान पर निकले. जवानों के साथ एरिया डोमिनेशन और डिमाइनिंग की टीम भी साथ निकली. फोर्स जब मुतवेंडी मार्ग से 20 मीटर की दूरी पर पहुंची तो उनको कुछ संदेह नजर आया. जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए इलाके को खंगालना शुरु किया. तभी जवानों को जमीन में छिपाकर लगाए गए इलेक्ट्रिक वायर नजर आए. डिमाइनिंग की टीम ने तक्काल बम को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया.
बम में लगा था प्रेशर स्वीच: जवानों को निशाना बनाने के लिए माओवादियों ने प्रेशर बम को प्लांट किया था. बीते दिनों बीजापुर में डीआरजी की गाड़ी आईईडी की चपेट में आ गई थी. घटना में डीआरजी के 8 जवान शहीद हो गए थे. गाड़ी का ड्राइवर भी विस्फोट में मारा गया था. बीजापुर की घटना के बाद से जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान भारी सतर्कता बरत रहे हैं.