कवर्धा में भी डीलिस्टिंग की मांग, धर्मांतरित आदिवासियों को आरक्षण सूची से बाहर किया जाए - कवर्धा में भी डीलिस्टिंग की मांग तेज
🎬 Watch Now: Feature Video
कवर्धा में भी डीलिस्टिंग की मांग (Demand for delisting intensified in Kawardha) तेज हो गई है. यहां आदिवासी समाज ने डीलिस्टिंग की मांग की. आदिवासी समाज ने रैली निकालकर कवर्धा में धर्मांतरित आदिवासियों को आरक्षण सूची से बाहर करने की मांग की है. इस मांग को लेकर आज विशाल रैली निकाली गई. विशाल जनजातीय रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया गया. रैली के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर मांग किया गया कि संविधान में सशोधन किया जाए. जिसके तहत धर्मांतरित आदिवासी लोगों को आरक्षण (Demand to exclude converted tribals from reservation list) की सूची से बाहर किया जाए.