बस्तर में डेंगू मलेरिया के बाद कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा
🎬 Watch Now: Feature Video
बस्तर जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. बीते 4 दिनों में संक्रमण दर 6% के पास पहुंच चुकी है. कोरोना संक्रमण के 100 से अधिक मामले सामने (Jagdalpur corona news) आये हैं. बस्तर जिले में टीकाकरण का महाअभियान जिला प्रशासन के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा है. इसको लेकर 582 केंद्र बनाए गए हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है. जिले में बढ़ते कोरोना मामलों (danger of corona is increasing continuously in Bastar) के बीच एक राहत बस इतनी है कि मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही. अधिकतर संक्रमितों को होम आइसोलेट किया जा रहा है. फिलहाल बस्तर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 135 हो चुकी है, इनमें से सिर्फ 8 लोग ही हॉस्पिटल में भर्ती हैं.