कोरोना संकट पर लंदन की पत्रकार मधु चौरसिया से खास बातचीत - कोरोना महामारी पर मधु चौरसिया से बातचीत
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना महामारी से लंदन और ब्रिटेन किस तरह सामना कर रहा है. अभी वहां मौजूदा हालात कैसे हैं. ब्रिटेन की सरकार इससे कैसे जूझ रही है. इस पर ETV भारत ने उनसे खास बातचीत की. मधु चौरसिया ने वहां रह रहे भारतीयों के बारे में हमसे जानकारी साझा की है. ब्रिनेट में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है.