छत्तीसगढ़ ओलंपिक में कांग्रेस नेताओं ने खेली कबड्डी, गेड़ी चढ़ की बचपन की याद ताज़ा - भिलाई विधायक देवेंद्र यादव
🎬 Watch Now: Feature Video
Congress leaders played Kabaddi राज्य में इस समय हर जिले में छत्तीसगढ़ ओलंपिक ने धूम मचा रखी है. इस प्रतियोगिता के तहत छत्तीसगढ़ में खेले जाने वाले परंपरागत खेलों को शामिल किया गया है. छत्तीसगढ़ ओलंपिक के जरिये अब छत्तीसगढ़ के लोग अपनी पुरानी यादें ताजा कर रहे हैं. बिलासपुर में कांग्रेसी नेता जमकर कबड्डी खेलते दिखे. राज्य पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और महापौर रामचरण यादव सहित जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक में कबड्डी खेला. साथ ही गेड़ी चढ़कर अपने बचपन की यादें भी ताजा की. सभी नेता छत्तीसगढ़ ओलंपिक के कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में पहुंचे. लेकिन दूसरों को खेलता देख उनके मन में बचपन की यादें उमड़ पड़ी. वह भी मैदान में उतर कर छत्तीसगढ़ी खेलों को खेलकर आनंदित हो गये.