कोरिया के प्रेमा बाग प्राचीन शिव मंदिर में सीएम बघेल ने की पूजा - Chief Minister Bhupesh Baghel
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरिया के बैकुंठपुर के प्रेमबाग स्थित शिव मंदिर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel reached ancient Shiva temple of prema bag) पहुंचे. दरअसल, ये मंदिर 101 साल पुराना है. प्रेमशंकर महादेव के मंदिर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अभिषेक के साथ पूजा-अर्चना की. उनके साथ राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव भी थीं. देवराहा बाबा सत्संग समिति के अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने इस दौरान सीएम का स्वागत किया. सीएम मंदिर प्रांगण के अंदर गए और 98 वर्षीय बाबा जी से भी मिले. सीएम ने बाबाजी को एक बैटरी चलित सायकल देने की बात कही. इस विषय में मंदिर के पुजारी प्रहलाद मिश्रा ने बताया कि "यह अति प्राचीन मंदिर है, जिसे सन 1921 में तत्कालीन महाराजा के दीवान ने अपनी पत्नी श्रीमती प्रेमा देवी की स्मृति में बनवाया था".