राजनांदगांव में भगवान कृष्ण और राधा को कराया गया नौका विहार - रानी सागर तालाब में राधा कृष्ण भगवान को नौका विहार
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव शहर के रानी सागर तालाब में राधा कृष्ण भगवान को नौका विहार कराया गया. यहां शहर के राधा कृष्ण मंदिरों से राधा कृष्ण की मूर्ति पहुंची और भगवान श्री कृष्ण राधा को नौका विहार कराया गया और विधि विधान से पूजा अर्चना की गई. इस दिन को डोल ग्यारस कहा जाता है. इस मौके पर संस्कारधानी राजनांदगांव में खास आयोजन होता है. विभिन्न मंदिरों में विराजित भगवान राधा कृष्ण युगल सरकार भव्य सुसज्जित डोले में विराजमान होकर नगर भ्रमण करते हैं.परम्परानुसार भक्त डोले में विराजित भगवान का पूजन कर डोले के नीचे से निकलते हैं एवं अपने हाथों से डोला उठाते हैं. ऐसी मान्यता है कि इससे स्वर्ग के द्वार उन भक्तों के लिए खुल जाते हैं. रियासत काल से यहां परंपरा चली आ रही है. डोल ग्यारस के रूप में मनाते हुए सभी डोले रानीसागर तालाब पहुंचते हैं और भगवान को जलक्रीड़ा कराकर नौका विहार कराया जाता है.