ATM Robbery in kota bilaspur बिलासुपर के कोटा में एटीएम लूट की कोशिश नाकाम - बिलासपुर की कोटा पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
Break attempt at ATM in Kota bilaspur बिलासपुर के कोटा में एटीएम लूट की कोशिश नाकाम हो गई है . दो बदमाश बिलासपुर के कोटा में एटीएम लूटने पहुंचे थे. दोनों बदमाशों के हाथ में रॉड था और वह रॉड से एटीएम को उखाड़ने की कोशिश कर रहे थे ताकि यहां से कैश लूट कर ले जा सके. लेकिन लूट की कोशिश में वह सफल नहीं हो पाए. चोरों की सारी हरकतें सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को नुकसान पहुंचाया लेकिन सीसीटीवी कैमरे से अटैच कंप्यूटर में सारी हरकतें रिकॉर्ड हो गई. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे रॉड और सब्बल के जरिए वह मशीन को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. सूचना मिलते ही बिलासपुर की कोटा पुलिस मौके पर पहुंची. घटना स्थल के आस पास सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस खंगाल रही है. पुलिस बदमाशों का सुराग पता कर रही है. एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे भी बदमाश तोड़कर ले गए हैं. एटीएम लूट कांड में कोटा पुलिस की जांच जारी है.bilaspur crime news
Last Updated : Aug 29, 2022, 10:30 PM IST