ETV Bharat / state

खड़िया समाज का 15वां वार्षिक उत्सव, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हुए शामिल - CM SAI VISIT JASHPUR

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सीएम विष्णुदेव साय गुरुवार को खड़िया समाज के 15वें वार्षिक उत्सव में शामिल हुए.

CM Sai Visit Jashpur
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जशपुर दौरा (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 14, 2025, 10:53 PM IST

जशपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को अपने गृह जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान फरसाबहार तहसील के ग्राम पंचायत कोनपारा के आश्रित ग्राम चट्टीड़ांड़ में खड़िया समाज का 15वां सामाजिक वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री साय शामिल हुए. सीएम विष्णुदेव साय ने माता सरस्वती और क्रांतिकारी वीर शहीद तेलंगा खड़िया की छायाचित्र पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर नमन किया.

शिक्षा पर जोर देने की अपील : इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने खड़िया समाज से शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि शिक्षा विकास का आधार है. समाज की प्रगति के लिए समाज के पदाधिकारियों और समाज से जुड़े सभी लोगों को इस पर चिंतन चाहिए. युवाओं और बच्चों का मार्गदर्शन करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने नशा से दूर रहने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि खड़िया समाज पारम्परिक रीति-रिवाजों से और अपनी प्रकृति से आदिम समाज का हिस्सा रहा है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान (ETV Bharat Chhattisgarh)

आपको याद होगा साल 2011 में जब खड़िया समाज को अनुसूचित जनजाति वर्ग में जगह दी गई, तब छत्तीसगढ़ में भाजपा की ही सरकार थी. हमारी सरकार बने सिर्फ 13 महीने में ही मोदी कि अधिकांश गारंटियों को पूरा का लिया गया है. सरकार गठन होते ही दूसरे दिन कैबिनेट की पहली बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर अहम फैसला लिया गया. प्रदेश के 18 लाख परिवारों को लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया था : विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

"धान खरीदी का बनाया नया रिकॉर्ड": सीएम विष्णुदेव साय ने आगे कहा कि हमारी सरकार पिछले दो खरीफ सीजन से किसानों से 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान खरीदी कर रही है. इस बार प्रदेश में 149 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीदी कर नया रिकॉर्ड बनाया गया है. वनवासी परिवारों के जीवन स्तर में सुधार के लिए तेंदूपत्ता संग्रहण दर को बढ़ाकर साढ़े 5 हजार रुपए प्रति मानक बोरा किया है. 70 लाख माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना के तहत 1000 महीने राशि दी जा रही है.

भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना के तहत 10 हजार देने का प्रावधान किया है. श्रीरामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना के जरिए अब तक 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन कराया गया. जनजातीय समाज के विकास के लिए पीएम जनमन योजना और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान जैसी योजनाएं संचालित की जा रही है : विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

शिक्षा के क्षेत्र में किए काम के गिनाया : यूपीएससी की तैयारी करने वाले अधिक-से-अधिक युवाओं को अवसर देने के लिए दिल्ली के द्वारका स्थित ट्राइबल यूथ हॉस्टल में सीटों को 50 से बढ़ाकर 185 किया गया है. बच्चों के शिक्षा स्तर में वृद्धि के लिए निजी विद्यालयों की तर्ज पर राज्य में 341 विद्यालयों का निर्माण पीएमश्री योजना अंतर्गत किया जा रहा है.

गोमती साय की जनजातीय समाज से अपील : विधायक गोमती साय ने कहा कि जब से पृथ्वी में मानव समाज की रचना हुई है, तब से जनजाति समाज रहा है. जैसे जैसे समय के साथ समाज उन्नति करता गया, वो आगे बढ़ता गया. गोमती साय ने जनजातीय समाज से अपील करते हुए कहा कि जनजातीय समाज को सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक दृष्टिकोण से आगे बढ़ने के लिए समाज को चिंतन करते हुए एकजुट होकर कार्य करना चाहिए. तभी समाज आगे बढ़ सकता है.

कौशल्या साय ने नशा मुक्ति का दिया संदेश : इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय, विधायक और सरगुजा क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष गोमती साय मौजूद थी. मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय ने अपने उद्बोधन में नशा को समाज के विकास में बाधक बताया और लोगों को नशा से दूर रहने अपील की. उन्होंने महिलाओं को आगे आकर नशा मुक्ति के लिए कार्य करने का आह्वान किया. उन्होंने समाज में विकास के लिए हर परिवार के सभी सदस्यों को अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्ररित किया.

निकाय चुनाव की मतगणना, कृषि उपज मंडी परिसर में तैयारियां पूरी
पुलवामा के शहीदों को नमन, वीर जवानों के बलिदान को किया याद
निकाय चुनाव के मतगणना की तैयारी तेज, बेमेतरा में महिला कर्मचारी संभालेंगी मोर्चा

जशपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को अपने गृह जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान फरसाबहार तहसील के ग्राम पंचायत कोनपारा के आश्रित ग्राम चट्टीड़ांड़ में खड़िया समाज का 15वां सामाजिक वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री साय शामिल हुए. सीएम विष्णुदेव साय ने माता सरस्वती और क्रांतिकारी वीर शहीद तेलंगा खड़िया की छायाचित्र पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर नमन किया.

शिक्षा पर जोर देने की अपील : इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने खड़िया समाज से शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि शिक्षा विकास का आधार है. समाज की प्रगति के लिए समाज के पदाधिकारियों और समाज से जुड़े सभी लोगों को इस पर चिंतन चाहिए. युवाओं और बच्चों का मार्गदर्शन करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने नशा से दूर रहने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि खड़िया समाज पारम्परिक रीति-रिवाजों से और अपनी प्रकृति से आदिम समाज का हिस्सा रहा है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान (ETV Bharat Chhattisgarh)

आपको याद होगा साल 2011 में जब खड़िया समाज को अनुसूचित जनजाति वर्ग में जगह दी गई, तब छत्तीसगढ़ में भाजपा की ही सरकार थी. हमारी सरकार बने सिर्फ 13 महीने में ही मोदी कि अधिकांश गारंटियों को पूरा का लिया गया है. सरकार गठन होते ही दूसरे दिन कैबिनेट की पहली बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर अहम फैसला लिया गया. प्रदेश के 18 लाख परिवारों को लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया था : विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

"धान खरीदी का बनाया नया रिकॉर्ड": सीएम विष्णुदेव साय ने आगे कहा कि हमारी सरकार पिछले दो खरीफ सीजन से किसानों से 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान खरीदी कर रही है. इस बार प्रदेश में 149 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीदी कर नया रिकॉर्ड बनाया गया है. वनवासी परिवारों के जीवन स्तर में सुधार के लिए तेंदूपत्ता संग्रहण दर को बढ़ाकर साढ़े 5 हजार रुपए प्रति मानक बोरा किया है. 70 लाख माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना के तहत 1000 महीने राशि दी जा रही है.

भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना के तहत 10 हजार देने का प्रावधान किया है. श्रीरामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना के जरिए अब तक 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन कराया गया. जनजातीय समाज के विकास के लिए पीएम जनमन योजना और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान जैसी योजनाएं संचालित की जा रही है : विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

शिक्षा के क्षेत्र में किए काम के गिनाया : यूपीएससी की तैयारी करने वाले अधिक-से-अधिक युवाओं को अवसर देने के लिए दिल्ली के द्वारका स्थित ट्राइबल यूथ हॉस्टल में सीटों को 50 से बढ़ाकर 185 किया गया है. बच्चों के शिक्षा स्तर में वृद्धि के लिए निजी विद्यालयों की तर्ज पर राज्य में 341 विद्यालयों का निर्माण पीएमश्री योजना अंतर्गत किया जा रहा है.

गोमती साय की जनजातीय समाज से अपील : विधायक गोमती साय ने कहा कि जब से पृथ्वी में मानव समाज की रचना हुई है, तब से जनजाति समाज रहा है. जैसे जैसे समय के साथ समाज उन्नति करता गया, वो आगे बढ़ता गया. गोमती साय ने जनजातीय समाज से अपील करते हुए कहा कि जनजातीय समाज को सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक दृष्टिकोण से आगे बढ़ने के लिए समाज को चिंतन करते हुए एकजुट होकर कार्य करना चाहिए. तभी समाज आगे बढ़ सकता है.

कौशल्या साय ने नशा मुक्ति का दिया संदेश : इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय, विधायक और सरगुजा क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष गोमती साय मौजूद थी. मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय ने अपने उद्बोधन में नशा को समाज के विकास में बाधक बताया और लोगों को नशा से दूर रहने अपील की. उन्होंने महिलाओं को आगे आकर नशा मुक्ति के लिए कार्य करने का आह्वान किया. उन्होंने समाज में विकास के लिए हर परिवार के सभी सदस्यों को अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्ररित किया.

निकाय चुनाव की मतगणना, कृषि उपज मंडी परिसर में तैयारियां पूरी
पुलवामा के शहीदों को नमन, वीर जवानों के बलिदान को किया याद
निकाय चुनाव के मतगणना की तैयारी तेज, बेमेतरा में महिला कर्मचारी संभालेंगी मोर्चा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.