आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं का हल्लाबोल
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ कलेक्टर दर पर वेतन की मांग को लेकर अपने अपने जिले में प्रदर्शन कर रहे हैं. 7 जुलाई से 9 जुलाई तक यानी तीन दिवसीय प्रदर्शन हो रहा है. इसके पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने 7 सूत्रीय मांग को लेकर जून महीने में भी 2 दिन का प्रदर्शन किया था. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ का कहना है कि " सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में कलेक्ट्रेट दर पर वेतन देने का वादा किया था लेकिन सरकार बनने के 3 साल बाद भी मांग पूरी नहीं की गई है. वर्तमान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का वेतन 6500 रुपए है. सहायिका का वेतन 3250 रुपए है. कलेक्टर दर पर वेतन दिया जाता है तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 15680 रुपए मिलेगा और सहायिका को 12330 रुपए मिल सकेगा. 3 दिनों के प्रदर्शन के बाद अगर सरकार मांग पूरा नहीं करती है तो आने वाले समय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ 100 से 150 दिनों का अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे.''