सरगुजा: गौठान में महिलाएं कर रहीं जिमीकांदा की खेती - Jimmy kanda farming
🎬 Watch Now: Feature Video
नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना के तहत सरगुजा के गौठानों में मल्टीएक्टिविटी सेंटर बनाये जा रहे हैं. इनमें ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ने के लिए नए साधन सरकार उपलब्ध करा रही है. छत्तीसगढ़ में जिमीकांदा के नाम से मशहूर सब्जी को ओल या एलिफेंट फ्रूट भी कहा जाता है. खेती में नवाचार के तहत अब सरगुजा के गौठानों में जिमीकांदा की खेती शुरू की गई है. इसके लिए महिला समूहों को प्रशिक्षण भी दिया गया है.