यहां जानें थप्पड़मार अधिकारियों के खिलाफ क्या कर सकते हैं आप - मानव अधिकार की जानकारी
🎬 Watch Now: Feature Video
देश के कई हिस्सों में शासकीय अधिकरियों के समान्य नागरिकों के प्रति आमानवीय कृत्य सामने आए हैं. ETV भारत अपने पाठकों को उनके अधिकारों के प्रति हमेशा से जागरूक कर रहा है. बता दें संविधान में हर नागरिक को समान अधिकार है. ऐसे में ETV भारत ने कानून के जानकार वकील रोहित शर्मा से बात की है. इस दौरान हमने यह जानने की कोशिश की है कि अगर ऐसी घटना एक समान्य नागरिक के साथ होती है तो वह किस तरह अपने अधिकारों की रक्षा कर सकता है.