जानिए किसानों के लिए कैसा रहा साल 2020 - organic farmer dr rajaram tripathi
🎬 Watch Now: Feature Video
साल 2020 खत्म हो गया है. नए साल से सभी को उम्मीदें हैं. ETV भारत ने AIFA (अखिल भारतीय किसान गठबंधन) के संयोजक और देश के जानेमाने जैविक किसान डॉक्टर राजाराम त्रिपाठी से बातचीत की है. उन्होंने साल 2020 में किसानों के हालात और 2021 से किसानों की उम्मीदों पर अपनी बात रखी है.