ताड़मेटला के शहीद निर्वेश के माता-पिता ने बहू को बेटी बनाकर किया विदा - Tadmetla Naxalite attack
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11392661-thumbnail-3x2-myr---copy.jpg)
ताड़मेटला में 6 अप्रैल 2010 को हुए नक्सली हमले में शहीद हुए आगरा के लाल निर्वेश कुमार के माता-पिता उन्हें आज भी याद करते हैं. बहादुर जवान निर्वेश कुमार की शहादत पर सरकार ने ढेरों वादे किए थे. सभी वादे अधूरे हैं. मां बाप और परिजन उसकी यादों को संजोए हैं. शहीद के बुजुर्ग माता-पिता ने अब वादे पूरे होने की उम्मीद भी छोड दी है.