शहीद शंकर नाग के परिवार पर टूटा मुसीबतों का पहाड़ - पुलिस नक्सली मुठभेड़
🎬 Watch Now: Feature Video
3 अप्रैल को बीजापुर के तर्रेम में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ (bijapur police naxalite encounter) में बीजापुर जिले के मंगलनार गांव के रहने वाले एसटीएफ (special task force) जवान शंकर नाग भी शहीद हो गए थे. शहीद के जाने के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है. परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.