ग्राम सरकार: रायगढ़ के एकताल की जनता की राय - raigarh
🎬 Watch Now: Feature Video
रायगढ़ के एकताल गांव लोगों से ETV भारत ने खास बातचीत की. इस बातचीत में गांव के विकास से लेकर सरपंच के कार्यकाल तक की चर्चा की गई. सरकार ने गांवों को विकसित करने के लिए ग्राम स्वराज की परिकल्पना की है. इसके तहत ग्रामीण स्तर पर एक व्यवस्था की गई है. जिसमें गांव की तमाम समस्याओं और विकास के लिए लोग एक स्थानीय सरकार को चुनते हैं. छत्तीसगढ़ में इसके लिए 28 जनवरी से चुनाव होने हैं. आज हम ग्राम सरकार के तहत इस व्यवस्था की जांच करने निकले हैं. ग्राम सरकार कार्यक्रम में आज हम जानेंगे कि आपने जो ग्राम सरकार में सरपंच और पंच को चुना है, वो आपकी उम्मीदों पर कितना खरा उतरा है.