डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध में पूर्व सीएम अब नहीं आते साइकिल पर नजर ! - महंगाई के खिलाफ रमन सिंह और बृजमोहन अग्रवाल ने साइकिल यात्रा निकाली थी
🎬 Watch Now: Feature Video
मनमोहन सरकार के दौरान पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने और महंगाई के खिलाफ तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह और मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने साइकिल रैली निकाली थी. बढ़ते हुए पेट्रोल डीजल के दाम वापस लेने की मांग की गई. बीजेपी का कहना था कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ेगी. क्योंकि पेट्रोल- डीजल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन बढ़ेगा. इससे महंगाई आसमान छूने लगी. हालांकि उस दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने चुप्पी साध रखी थी. कांग्रेस के नेता उस दौरान बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दामों को लेकर कुछ भी कहने से बचते नजर आए थे.वहीं चुप्पी अब बीजेपी ने साध रखी है.