नगर सरकार : रायगढ़ के पंजीरी प्लांट वार्ड की जनता की राय - nagar sarkaar Public opinion of the pangiri plant Ward of Raigarh
🎬 Watch Now: Feature Video
रायगढ़ : शहर का पंजीरी प्लांट वार्ड सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है. वर्तमान में यहां निर्दलीय पार्षद है. वार्ड की जनसंख्या लगभग 5 हजार है जबकि 3190 मतदाता हैं, जिनमें महिला-पुरुष की संख्या समान है. वार्ड में भाजपा से त्रिवेणी डहरे प्रत्याशी हैं, तो वहीं अब तक कांग्रेस ने इस वार्ड से अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. अविभाजित मध्यप्रदेश के दौर में इस वार्ड में पंजरी प्लांट हुआ करता था इस वजह से इस वार्ड को पंजरी प्लांट वार्ड के नाम से जानते हैं. यहां की जनता की क्या राय है ETV भारत पर जानिए.