नगर सरकार: राजनांदगांव के वार्ड नंबर 1 के लोगों की राय
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव: शहर का वार्ड नंबर 1 बजरंगपुर नवागांव कहने का तो यह पहले नंबर पर आता है, लेकिन सुविधाओं के नाम पर यह वार्ड शहर में आखिरी पायदान पर है. इस वार्ड में सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है. बजरंगपुर नवागांव ड्राई जोन में आता है. जहां वाटर लेवल काफी निचे है. इसके कारण लोगों को सालों भर पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
यहां के निवासी आधा किलोमीटर का सफर तय कर पानी लाते हैं. वार्ड के लोगों ने अपनी समस्याओं के लिए राजनीतिक पृष्ठभूमि से भी हल निकालने की काफी कोशिशें की है, लेकिन नतीजा सिफर रहा है. वार्डवासियों ने बीजेपी-कांग्रेस और यहां तक की निर्दलीय प्रत्याशी पर भी भरोसा जताया, लेकिन उनकी परेशानियों का हल नहीं हो सका. वार्डवासियों के हाथ अब तक खाली हैं. सबसे मजे की बात तो यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस वार्ड के लोगों को पेयजल की किल्लत नहीं होने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक उनके वादे पूरे नहीं हो सके. इसे लेकर भी लोगों में काफी आक्रोश है और समस्या हल नहीं होने से जनता निराश भी है.
वार्ड के सियासी समीकरणों पर नजर डालें तो भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के लोगों को बराबर मौका मिलते रहा है. अनारक्षित वार्ड होने के चलते यहां पर चुनाव लड़ने के लिए निर्दलीय प्रत्याशियों को भी भरपूर मौका मिला है. 'नगर सरकार' में आज हम बजरंगपुर नवागांव वार्ड नंबर 1 के रहवासियों से सीधे चर्चा कर रहे हैं. जहां उनकी समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधि से चर्चा कर रहे हैं.