रियलिटी शो के चक्कर में न पड़े गायक : कल्याण सेन
संस्कारधानी कहे जाने वाले राजनांदगांव शहर में बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार कल्याण सेन पहुंचे. यहां उन्होंने एक निजी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी. इस दौरान कल्याण सेन से ETV भारत ने बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि संगीत नगरी खैरागढ़ से बॉलीवुड के संगीत का गहरा नाता रहा है. लता मंगेशकर से लेकर कई जाने-माने कलाकार राजनांदगांव जिले से जुड़ाव रखते हैं. पुराने जमाने को याद करते हुए उन्होंने कहा कि, पुराने जमाने में संगीत सुर और ताल में सधे हुए होते थे. समय के साथ बदलाव होते गए और सुर ताल के अलावा अब नाचने-गाने पर ज्यादा फोकस कर दिया गया है.