जगदलपुर : छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत दूसरे चरण के लिए मतदान चल रहा है. आज 20 फरवरी की सुबह 6:45 बजे से मतदान शुरू हो गया है. जिले के लोहंडीगुड़ा और बस्तर विकासखंड में वोटिंग हो रही है. सुबह से ही मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदाता वोट डालने के लिए कतार में लगे हुए है.
दोपहर 2 बजे तक होगा मतदान : जिले के बस्तर ब्लॉक में 254 मतदान केंद्र है, जिसमें 116422 मतदाता है. वहीं, लोहांडीगुड़ा ब्लॉक में 159 मतदान केंद्र है, जिनमें कुल 55991 मतदाता हैं. इन दोनों विकासखण्ड में 20 फरवरी को सुबह 06.45 से दोपहर 02 बजे तक मतदान होगा. इसके बाद मतगणना की जाएगी.
30 जिलों के 43 विकासखंडों में मतदान: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराया जा रहा है. आज दूसरे चरण के तहत प्रदेश के 30 जिलों के 43 विकासखंडों में मतदान जारी है. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, दूसरे चरण में कुल 46,83,736 वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. दूसरे चरण में 26 हजार 988 पंच पद के लिए, 3 हजार 774 सरपंच पद, 899 जनपद सदस्य के लिए और 138 जिला पंचायत सदस्य के लिए वोटिंग होगी. इससे पहले 17 फरवरी 2025 को पंचायत निर्वाचन के तहत पहले चरण का मतदान हुआ था, जिसके परिणाम 19 फरवरी को घोषित किया गया.