सचिन के ट्वीट ने बदली मड्डाराम की जिंदगी, विधायक देवती कर्मा ने परिवार को लिया गोद - बस्तर
🎬 Watch Now: Feature Video
बस्तर : दंतेवाड़ा के बेंगलुर गांव के दिव्यांग मड्डाराम कवासी को उनके क्रिकेट खेलने के जुनून ने नई पहचान दी है. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से लेकर राजनेता सब उनके खेल भावना को सलाम कर रहे हैं. सचिन तेंदुलकर के ट्वीट से मड्डाराम के बारे में दुनिया को पता चला था. ईटीवी भारत ने भी मड्डाराम की कहानी दर्शकों तक पहुंचाई और उनके संघर्ष को लोगों के सामने रखा. जिसके बाद अब मड्डाराम की मदद के लिए राजनेता आगे आए हैं. दंतेवाड़ा से कांग्रेस विधायक देवती कर्मा ने मड्डाराम और उसके परिवार को गोद लेने का एलान किया है.