राजनांदगांव : नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जिले में नाम निर्देशन फॉर्म लेने का सिलसिला बुधवार शुरू किया गया है. बड़ी संख्या में पार्षद और महापौर पद के दावेदारों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर नाम निर्देशन पत्र लिया है.नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के पहले दिन 20 पार्षद प्रत्याशियों और तीन महापौर प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन फॉर्म लिया है.
नाम निर्देशन का फॉर्म लेने पहुंचे उम्मीदवार : राजनांदगांव जिले समेत प्रदेश के दूसरे निकायों में आगामी 11 फरवरी को नगरीय निकाय के चुनाव होंगे. जिसे लेकर 22 जनवरी से नाम निर्देशन पत्र लेने का सिलसिला शुरू हो गया है. कलेक्टोरेट कार्यालय में नाम निर्देशन फॉर्म लेने के लिए बनाए गए काउंटर में बड़ी संख्या में दावेदारों ने पहुंचकर नाम निर्देशन पत्र लिया .
पहले दिन तीन लोगों ने लिया महापौर का फॉर्म : वहीं इस संबंध में सहायक रिटर्निग ऑफिसर खेमलाल वर्मा ने बताया कि नगरीय निकाय की कार्रवाई बुधवार से शुरु हुई है. बुधवार को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने का पहला दिन था. साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की भी शुरुआत हुई. पहले दिन में महापौर पद के लिए तीन लोगों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया है. जबकि पार्षद पदों के लिए 51 वार्ड में से 20 लोगों ने नाम निर्देशन फॉर्म लिया है.
अभी नाम निर्देशन पत्र जमा करने की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. किसी भी दावेदार ने फॉर्म जमा नहीं किया है. ये प्रक्रिया 28 जनवरी तक चलेगी. 26 जनवरी को अवकाश रहेगा उसे दिन नाम निर्देशन पत्र नहीं लिए जाएंगे,31 जनवरी को नाम निर्देशन पत्र वापस लेने के लिए अंतिम तिथि रहेगी- खेमलाल वर्मा,सहायक रिटर्निग ऑफिसर
आपको बता दें कि बुधवार को निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन किया गया. निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ ही नगर पालिका निगम राजनांदगांव के महापौर और पार्षदों के निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है. दावेदार नाम निर्देशन फॉर्म ले जा रहे हैं. 22 जनवरी बुधवार से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. 31 जनवरी तक नाम वापस लेने की अंतिम तिथि रखी गई है. राजनांदगांव नगर पालिका क्षेत्र में 51 पार्षद और महापौर पद के लिए निर्वाचन होगा.
प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने में जुटे बीजेपी के दिग्गज, विकास के नाम पर जनता के बीच जाएगी पार्टी
सड़क निर्माण के नाम पर चिरमिरी निगम का कारनामा, 50 लाख में बनी मिट्टी वाली रोड
बलौदाबाजार के स्कूल में बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 2 की हालत गंभीर, शिक्षक का आरोप गैस का हुआ रिसाव