बेमेतरा: बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बुधवार को बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इंस्पेक्शन के दौरान 21 अधिकारी कर्मचारी ऑफिस से गैर हाजिर पाए गए. जिसके बाद कलेक्टर रणबीर शर्मा ने डीईओ और वहां के कर्मचारियों पर नाराजगी जताई है. जो अधिकारी और कर्मचारी इस दौरान ऑफिस से गैर हाजिर पाए गए हैं. उनके खिलाफ कलेक्टर ने सख्त एक्शन लेने का आदेश दिया है.
गैर हाजिर रहने वाले कर्मचारियों को नोटिस जारी: जो अधिकारी कर्मचारी कार्यालय से उपस्थित पाए गए. उन्हें नोटिस जारी किया गया है. गैर हाजिर रहने वाले सभी 21अधिकारी- कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इसके साथ ही सभी अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों का एक दिन के वेतन काटने के सख्त निर्देश दिए गए हैं .कलेक्टर रणबीर शर्मा के इस एक्शन से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हड़कंप कि स्थिति है.
DEO ऑफिस से ये कर्मचारी रहे गैरहाजिर: जो कर्मचारी डीईओ ऑफिस से गैर हाजिर रहे. उनमें इन अधिकारियों के नाम शामिल हैं.
बेमेतरा डीईओ ऑफिस से गैर हाजिर रहने वाले कर्मचारी अधिकारी |
एसपी कोशले, सहायक संचालक सुनील तिवारी, जिला सांख्यिकी अधिकारी गजाधर प्रसाद बघेल, वरिष्ठ लेखा परीक्षक सुधीर हरि श्रीवास्तव, सहायक ग्रेड 1 भूपेंद्र पांडेय, लेखापाल सुभाष कुमार पाटिल, सहायक ग्रेड 2 चेतन बंजारे, सहायक ग्रेड 2 प्रवीण सिंह राजपूत, सहायक ग्रेड 2 स्नेहलता महेश्वरी, सहायक ग्रेड 3 विवेक दत्त कोशले, सहायक ग्रेड 3 फनेन्द्र लोधी, डीओसी जितेंद्र प्रसाद गोयल, डाटा एंट्री ऑपरेटर धनंजय प्रसाद, सहायक परियोजना अधिकारी रेणुका चौबे, बीआरपी अनिल कुमार यादव, डाटा एंट्री ऑपरेटर नीलिमा वर्मा, लिटरेसी विभाग शेखर लाल, चपरासी प्रवीण कुमार, चपरासी समीर परगनिया, चपरासी ओंकार प्रसाद वर्मा, चपरासी सहदेव कुमार साहू, भृत्य |
बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा के इस एक्शन से पूरे जिले में हड़कंप है. इस कार्रवाई से लापरवाह सरकारी कर्मचारियों को सख्त संदेश गया है. अब देखना होगा कि ऐसे कर्मचारी किस तरह अपनी ड्यूटी निभाते हैं.