दंतेवाड़ा प्रशासन की नेक पहल, सरेंडर कर चुके नक्सलियों का बनवाया पहचान पत्र - Naxalite ideology
🎬 Watch Now: Feature Video
दंतेवाड़ा में प्रशासन नई पहल कर रह रहा है. यहां लोन वर्राटू अभियान (Lone Verratu Campaign ) के तहत आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ चुके पूर्व नक्सलियों के पहचान पत्र बनवाए जा रहे हैं.(Surrendered Naxalites ) ताकि मुख्यधारा से जुड़े पूर्व नक्सलियों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिले. (Identity Cards of Surrendered Naxalites ) उन्हें उनकी सही पहचान मिल सके. (naxal affected area )पहचान पत्र बनने के बाद उन्हें अन्य सुविधाओं और योजनाओं से भी जोड़ा जाएगा.