लाखों खर्च करने से बेहतर महंगी गाड़ियों में घूमने के लिए ट्रेंड में चल रहा ये तरीका
🎬 Watch Now: Feature Video
जरूरत के साथ-साथ अब लोगों का आकर्षण और शौक कारों के प्रति बढ़ा है. यहीं वजह है कि आज मार्केट में हर दिन कोई न कोई फोर व्हीलर कारें लॉन्च हो रही है. कई ऐसे लोग हैं जो परिवार को घुमाने के लिए कार खरीद रहे हैं. भारत में ज्यादातर लोग मीडियम क्लास से हैं. इस वजह से उनकी ख्वाहिश तो प्रीमियम गाड़ी खरीदने की रहती है, लेकिन बजट को देखते हुए मिडिल क्लास लोग नार्मल कार खरीद लेते हैं, ताकि पूरे परिवार के साथ वो घूमने जा सकें. मीडियम रेंज की गाड़ी खरीदने के बाद भी प्रीमियम गाड़ी का शौक कई लोगों में रहता है. इस वजह से कई लोग प्रीमियम गाड़ी किराये पर लेकर चलाते हैं.