शहीद वीर नारायण सिंह को तोप से नहीं उड़ाया गया था बल्कि दी गई थी फांसी - martyr of Chhattisgarh
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश अब अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. भारत देश को आजादी के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा है. देश के सैकड़ों सेनानियों के सालों के संघर्ष और बलिदान का नतीजा है कि हम आज स्वतंत्र हैं. छत्तीसगढ़ अंचल में देश के आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वालों में नाम आता है शहीद वीर नारायण सिंह का. ये छत्तीसगढ़ के उन स्वतंत्रता सेनानियों में से हैं जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ बड़ा विद्रोह किया था. अंग्रेजों के गोदाम से अनाज लूटकर गरीबों में बंटवा दिया था. इन्हीं से जुडे़ एक तथ्य को लेकर ETV भारत बड़ा खुलासा करने जा रहा है. इतिहास में उन्हें दी गई जानकारी के मुताबिक उन्हें तोप में जंजीर से बांधकर रायपुर के जयस्तंभ चौक में उड़ाया गया था. जबकि यह जानकारी पूरी तरह गलत है. ETV भारत तमाम दस्तावेजों के साथ ये खुलासा कर रहा है कि उन्हें तोप से नहीं उड़ाया गया था. बल्कि उन्हें फांसी दी गई थी.
शहीद वीर नारायण सिंह काफी बड़ी शख्सियत थे. वे ऐसे बड़े परिवार में जन्मे थे कि यदि वे चाहते तो अंग्रेजों के साथ मिलकर आसानी से जिंदगी गुजार सकते थे. लेकिन जमींदार परिवार से होने के बाद भी उन्होंने आजादी को चुना और लड़ते-लड़ते शहीद हो गए. शहीद वीर नारायण सिंह के विद्रोह को लेकर अंग्रेजों में खासी नाराजगी रही है. अंग्रेज चाहते थे कि ये विद्रोह यहीं खत्म हो जाए और लोगों में भय पैदा हो. यही वजह है कि उन्होंने शहीद वीर नारायण को गिरफ्तार कर रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कर दिया था. बाद में उन्हें फांसी दी गई.