ETV Bharat / state

धान चोरी के आरोप में युवक की बेदम पिटाई, युवक की मौत - DHAMTARI MURDER CASE

धमतरी जिले के सिरसिदा गांव में धान चोरी को लेकर हुए लड़ाई झगड़े में एक युवक की मौत हो गई.

youth brutally beaten up in Dhamtari
युवक की बेरहमी से पिटाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

धमतरी : जिले के कुरुद ब्लॉक में चोर का रात भर बेदम पिटाई से युवक की मौत का आरोप मृतक के पिता ने लगाया है. आरोप है कि दर्जन भर लोगों द्वारा एक युवक को धान चोरी करने वाले चोर का दोस्त कहकर रात भर पिटाई किया गया है जिससे युवक की मौत हो गई है. फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

धान चोरी को लेकर हुए विवाद में हत्या : धमतरी जिले के कुरुद ब्लॉक अंतर्गत सिरसिदा गांव की यह घटना है. जहां पर धान चोरी को लेकर हुए लड़ाई झगड़ा में एक युवक की मौत हो गई. पिता ने ग्रामीणों पर पीटपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि युवक को सुबह कुरूद अस्पताल ले गए, जहां गंभीर स्थित को देखते हुए उसे जिला अस्पताल धमतरी रेफर कर दिया गया. जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

धान चोरी को लेकर लड़ाई में युवक की मौत (ETV Bharat)

गांव के भिखम साहू के घर धान चोरी हुई है. रविवार को युवक कार्तिक पटेल अपने घर में रात 9 बजे से सोया हुआ था. कुछ देर बाद करीब 15 लोग घर अंदर घुसे और उसे खींचकर बाहर ले गए. इसके बादचोर का साथी कहकर गांव के मेन चौक पर पीटना शुरू कर दिया. मेंने अपने बेटे को छुड़वाने की कोशिश की, कोटवार ने भी छुड़वाने की कोशिश की तो कोटवार को ग्रामीण हड़काने लगे और कोटवार के सामने ही युवक को पीटते रहे : तुलसीराम पटेल, मृतक युवक के पिता

पुलिस की भूमिका पर उठाए सवाल : पर मृतक युवक का नाम कार्तिक पटेल है, जिसकी उम्र 19 वर्ष है. मृतक युवक के पिता तुलसीराम पटेल का कहना है कि उनके बेटे को लाठी से बेदम पीटा गया है. उसके शरीर में चोट के निशान दिख रहे हैं. मृतक के पिता ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए है. उन्होंने बताया कि रात में कुरूद थाना को सूचित किया गया, जिसके बाद भी पुलिस रात तो क्या सुबह तक नहीं पहुंची.

मारपीट की सूचना मिली है, जिसमे 19 वर्ष के लड़के की मृत्यु की सूचना है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. ज, भी लोग दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी : रागिनी तिवारी, एसडीओपी, कुरुद

मारपीट करने वालों की तलाश जारी : युवक की मौत होने के बाद गांव में सनसनी फैल गई है. दूसरी ओर गांव में मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस मौक पर पहुंचr. पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. फिलहाल, पुलिस मारपीट करने वालों की तलाश में जुटी हुई है.

आरएसएस का शताब्दी वर्ष, मोहन भागवत 27 से 31 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ दौरे पर, ये रहा कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ इनवेस्टर कनेक्ट मीट में सीएम विष्णुदेव साय, प्रदेश में इनवेस्टमेंट करने उद्योगपतियों को दिया न्यौता
Christmas 2024: छत्तीसगढ़ में क्रिसमस सेलिब्रेशन की भव्य तैयारियां, 24 दिसंबर की रात चर्च में होगा जागरण

धमतरी : जिले के कुरुद ब्लॉक में चोर का रात भर बेदम पिटाई से युवक की मौत का आरोप मृतक के पिता ने लगाया है. आरोप है कि दर्जन भर लोगों द्वारा एक युवक को धान चोरी करने वाले चोर का दोस्त कहकर रात भर पिटाई किया गया है जिससे युवक की मौत हो गई है. फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

धान चोरी को लेकर हुए विवाद में हत्या : धमतरी जिले के कुरुद ब्लॉक अंतर्गत सिरसिदा गांव की यह घटना है. जहां पर धान चोरी को लेकर हुए लड़ाई झगड़ा में एक युवक की मौत हो गई. पिता ने ग्रामीणों पर पीटपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि युवक को सुबह कुरूद अस्पताल ले गए, जहां गंभीर स्थित को देखते हुए उसे जिला अस्पताल धमतरी रेफर कर दिया गया. जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

धान चोरी को लेकर लड़ाई में युवक की मौत (ETV Bharat)

गांव के भिखम साहू के घर धान चोरी हुई है. रविवार को युवक कार्तिक पटेल अपने घर में रात 9 बजे से सोया हुआ था. कुछ देर बाद करीब 15 लोग घर अंदर घुसे और उसे खींचकर बाहर ले गए. इसके बादचोर का साथी कहकर गांव के मेन चौक पर पीटना शुरू कर दिया. मेंने अपने बेटे को छुड़वाने की कोशिश की, कोटवार ने भी छुड़वाने की कोशिश की तो कोटवार को ग्रामीण हड़काने लगे और कोटवार के सामने ही युवक को पीटते रहे : तुलसीराम पटेल, मृतक युवक के पिता

पुलिस की भूमिका पर उठाए सवाल : पर मृतक युवक का नाम कार्तिक पटेल है, जिसकी उम्र 19 वर्ष है. मृतक युवक के पिता तुलसीराम पटेल का कहना है कि उनके बेटे को लाठी से बेदम पीटा गया है. उसके शरीर में चोट के निशान दिख रहे हैं. मृतक के पिता ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए है. उन्होंने बताया कि रात में कुरूद थाना को सूचित किया गया, जिसके बाद भी पुलिस रात तो क्या सुबह तक नहीं पहुंची.

मारपीट की सूचना मिली है, जिसमे 19 वर्ष के लड़के की मृत्यु की सूचना है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. ज, भी लोग दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी : रागिनी तिवारी, एसडीओपी, कुरुद

मारपीट करने वालों की तलाश जारी : युवक की मौत होने के बाद गांव में सनसनी फैल गई है. दूसरी ओर गांव में मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस मौक पर पहुंचr. पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. फिलहाल, पुलिस मारपीट करने वालों की तलाश में जुटी हुई है.

आरएसएस का शताब्दी वर्ष, मोहन भागवत 27 से 31 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ दौरे पर, ये रहा कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ इनवेस्टर कनेक्ट मीट में सीएम विष्णुदेव साय, प्रदेश में इनवेस्टमेंट करने उद्योगपतियों को दिया न्यौता
Christmas 2024: छत्तीसगढ़ में क्रिसमस सेलिब्रेशन की भव्य तैयारियां, 24 दिसंबर की रात चर्च में होगा जागरण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.