ETV Bharat / state

फोर्स को जंगल में मिला हथियार बनाने का सामान, कोटमपल्ली जंगलों में जारी है सर्च ऑपरेशन - SEARCH OPERATION IN KOMATPALLY

बीजापुर के कोमटपल्ली जंगल से फोर्स ने सर्च ऑपरेशन के दौरान हथियार बनाने का सामान जब्त किया है.

Weapon make material seized
हथियार बनाने का सामान (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 23, 2024, 7:27 PM IST

बीजापुर : बीजापुर में पुलिस नक्सल विरोधी अभियान जोर शोर से चला रही है.जिसके तहत तर्रेम थाना अंतर्गत वाटेवागु कैंप की स्थापना की गई है.ताकि नक्सल गतिविधियों को रोका जा सके.इसी के तहत सोमवार के डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ, कोबरा 205, 210 एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम कोमटपल्ली की ओर निकली थी.जहां जवानों को बड़ी सफलता मिली है.

पहाड़ों के पीछे नक्सलियों का जखीरा बरामद : सर्चिंग के दौरान संयुक्त टीम को कोमटपल्ली जंगल के अंदर पहाड़ के पीछे हथियार बनाने का सामान मिले हैं.नक्सलियों ने बड़े चट्टानों के बीच में हथियार बनाने का उपकरण और दूसरे प्रतिबंधित चीजों को बरामद किया है. डीएसपी सुदीप सरकार ने बताया कि सुरक्षा पार्टी ने नक्सलियों के गढ़ से कई सामान जब्त किए हैं.


नक्सल डंप में गैस वेल्डिंग मशीन और नोजल, आक्सीजन सिलेंडर, गैस वेल्डिंग में उपयोग आने वाला पाउडर- 08 डिब्बा, इन्वर्टर-01 नग, स्टेबलाइजर 05 नग, स्टील कंटेनर 03 नग, कमर्शियल मोटर 03 नग, ब्लोवर(धौकनी मशीन)-02 नग, ग्लेंडर मोटर-01 नग, वेल्डिंग राड 200 नग , टुकड़ा लोहे का राड छोटा बड़ा 3-3 नग, खाली मैग्जीन 03 नग, इलेक्ट्रिक स्वीच- 65 नग, रायफल सिलिंग -08 नग एवं 02 नग पोच बरामद किया गया- सुदीप सरकार, डीएसपी


आपको बता दें कि वाटेवागु में कैंप स्थापना के बाद क्षेत्र में नक्सल विरूद्ध अभियान तेज किया गया है. इससे पहले फोर्स ने कोमटपल्ली में नक्सलियों के बनाए गए 62 फिट के विशाल स्मारक को ध्वस्त किया है. अब नक्सल क्षेत्र में लगातार गश्त और सर्चिंग की कार्रवाई की जा रही है.

सुकमा से 5 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, 2 माओवादियों पर था 4 लाख का इनाम

बीजापुर में 8 नक्सली गिरफ्तार, बासागुड़ा व नैमेड़ में ज्वाइंट फोर्स का एक्शन, विस्फोटक बरामद

बस्तर में फोर्स का एक्शन, सुकमा में चार दिनों के अंदर 13 नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर : बीजापुर में पुलिस नक्सल विरोधी अभियान जोर शोर से चला रही है.जिसके तहत तर्रेम थाना अंतर्गत वाटेवागु कैंप की स्थापना की गई है.ताकि नक्सल गतिविधियों को रोका जा सके.इसी के तहत सोमवार के डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ, कोबरा 205, 210 एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम कोमटपल्ली की ओर निकली थी.जहां जवानों को बड़ी सफलता मिली है.

पहाड़ों के पीछे नक्सलियों का जखीरा बरामद : सर्चिंग के दौरान संयुक्त टीम को कोमटपल्ली जंगल के अंदर पहाड़ के पीछे हथियार बनाने का सामान मिले हैं.नक्सलियों ने बड़े चट्टानों के बीच में हथियार बनाने का उपकरण और दूसरे प्रतिबंधित चीजों को बरामद किया है. डीएसपी सुदीप सरकार ने बताया कि सुरक्षा पार्टी ने नक्सलियों के गढ़ से कई सामान जब्त किए हैं.


नक्सल डंप में गैस वेल्डिंग मशीन और नोजल, आक्सीजन सिलेंडर, गैस वेल्डिंग में उपयोग आने वाला पाउडर- 08 डिब्बा, इन्वर्टर-01 नग, स्टेबलाइजर 05 नग, स्टील कंटेनर 03 नग, कमर्शियल मोटर 03 नग, ब्लोवर(धौकनी मशीन)-02 नग, ग्लेंडर मोटर-01 नग, वेल्डिंग राड 200 नग , टुकड़ा लोहे का राड छोटा बड़ा 3-3 नग, खाली मैग्जीन 03 नग, इलेक्ट्रिक स्वीच- 65 नग, रायफल सिलिंग -08 नग एवं 02 नग पोच बरामद किया गया- सुदीप सरकार, डीएसपी


आपको बता दें कि वाटेवागु में कैंप स्थापना के बाद क्षेत्र में नक्सल विरूद्ध अभियान तेज किया गया है. इससे पहले फोर्स ने कोमटपल्ली में नक्सलियों के बनाए गए 62 फिट के विशाल स्मारक को ध्वस्त किया है. अब नक्सल क्षेत्र में लगातार गश्त और सर्चिंग की कार्रवाई की जा रही है.

सुकमा से 5 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, 2 माओवादियों पर था 4 लाख का इनाम

बीजापुर में 8 नक्सली गिरफ्तार, बासागुड़ा व नैमेड़ में ज्वाइंट फोर्स का एक्शन, विस्फोटक बरामद

बस्तर में फोर्स का एक्शन, सुकमा में चार दिनों के अंदर 13 नक्सली गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.