सुकमा : सुकमा जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत पदों पर संविदा भर्ती किए जाने विज्ञापन जारी किया गया है. जिसके लिए 19 दिसंबर को विज्ञापन जारी किया गया है. जिसके आवेदन की अंतिम तारीख 2 जनवरी 2025 है.
किन पदों में निकली वैकेंसी : सुकमा स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स, फिजियोथेरेपिस्ट,लैब टेक्नीशियन, नर्सिंग ऑफिसर ट्रॉमा, नर्सिंग ऑफिसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बेबी केयर नर्सिंग स्टाफ, मेल नर्स स्टाफ, एएनएम, काउंसलर और आरएमए के लिए वैकेंसी निकली है.
भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी और आवेदन प्रारुप के लिए यहां क्लिक करें
कैसे होगी भर्ती : ये भर्ती संविदा तौर पर की जाएगी.जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छग द्वारा जारी मानव संसाधन नीति 2018 के सभी नियम एवं शर्तें लागू होंगी. विज्ञापन में दिए गए पदों की संख्या में परिवर्तन किया जा सकता है. न्यायालयीन क्षेत्र सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली के एसएलपी 19668/2022 के अंतिम आदेश के अध्यधीन होगी.
कैसे करें आवेदन : आवेदन प्रारुप में सभी जानकारी भरकर अंतिम तिथि तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कलेक्टोरेट परिसर, सुकमा पिन 494111 पर रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजना है. भर्ती के आवेदन प्रारुप के लिए https://sukma.gov.in/ पर क्लिक करें.
आवश्यक शर्तें : इस भर्ती के लिए जिला रोजगार में जीवित पंजीयन अनिवार्य है.दस्तावेजों का सत्यापन नहीं कराने पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी अपात्र होगा.चयन के बाद दूसरी जगह पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी को एनओसी लेना होगा. आरक्षित वर्गों के लिए जाति प्रमाण पत्र पेश करना अनिवार्य होगा.
आयु : 1 जनवरी 2024 को अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष चिकित्सकीय पद के लिए रखी गई है.
शैक्षणिक योग्यता : अनिवार्य शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान,मंडल,विश्वविद्यालय से होने चाहिए.
आवेदन शुल्क: विकलांग, अजा,अजजा,महिला के लिए 100 रुपए, ओबीसी के लिए 200 रुपए और सामान्य वर्ग के लिए 300 रुपए रखा गया है.
कैसे होगा चयन : कुल विज्ञापित पदों की संख्या के मुताबिक रिक्त पदों के 10 गुना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार और कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.