अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटर्स उत्साहित हैं. अंबिकापुर नगरीय निकाय चुनाव के लिए भी सुबह 8 बजे से वोटिंग चल रही है. मतदान केंद्रों में भारी संख्या में वोटर्स पहुंच रहे हैं और लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतेजार कर रहे हैं. मतदान को लेकर वोटरों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है.
प्रत्याशी भी मतदान करने पहुंचे : कांग्रेस मेयर प्रत्याशी डॉ अजय तिर्की ने मतदान किया. उन्होंने जीत की हैट्रिक का दावा किया. उन्हें उम्मीद है कि जनता एक बार फिर कांग्रेस को आशीर्वाद देगी. लगातार 10 साल तक मेयर रहने के बाद अजय एक बार फिर जनता के सामने तीसरी पारी खेलने की तैयारी में हैं. हालांकि, मेयर चुनाव के नतीजे आने के बाद ही यह साफ होगा की जनता ने किसे अपना आशीर्वाद दिया है.
टीएस सिंहदेव ने किया मतदान : अंबिकापुर राजघराने के महाराज और पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी आज पोलिंग बूथ पहुंचे. टीएस सिंहदेव ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी की जीत का दावा किया है.
मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह : छत्तीसगढ़ के सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में महापौर, वार्ड पार्षद और अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग जारी है. प्रदेश भर में सुबह से लोग अपने घरों से निकल कर पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. मतदान केंद्र पहुंचे मतदाताओं में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.