बेमेतरा : बेमेतरा शहर में 26 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 2 पिंक बूथ शामिल हैं. सुबह से ही मतदाताओं की कतार पोलिंग बूथों में लगी हुई है. शहर के कुल मतदाता 270009 हैं, जिसमें 13209 पुरुष मतदाता और 13800 महिला मतदाता हैं.
बेमेतरा जिला में सुबह 10 बजे तक कुल 15.69% मतदान हुआ. जिसमें पुरुष मतदान प्रतिशत 16.6% और महिला मतदान प्रतिशत 14.79% रहा.
कलेक्टर ने दिया मतदान का संदेश: बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने अपनी पत्नी के साथ जिला मुख्यालय स्थित कन्या शाला स्कूल के आदर्श मतदान केंद्र पर जाकर लाइन में लगकर वोट डाला. उन्होंने मीडिया के माध्यम से नगरवासियों को मतदान के प्रति जागरूकता का सन्देश दिया है. कलेक्टर और उनकी पत्नी ने एक सेल्फी जोन में जाकर अपनी तस्वीर भी खिंचवाई है. मतदान के बाद कलेक्टर रणबीर शर्मा ने जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया और मतदान प्रक्रिया की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
![Bemetara Nikay Chunav 2025](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/23518658_a.jpg)
मतदान को लेकर उत्साह : बेमेतरा के कन्या शाला मतदान केंद्र में वार्ड क्रमांक 3 के निवासी 79 वर्षीय राम कुमार तिवारी ने हाल ही में बाईपास सर्जरी के बाद भी लोकतंत्र के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए नगरीय निकाय चुनाव में मतदान किया. उनके इस साहसिक और प्रेरणादायक कदम ने अन्य मतदाताओं के लिए एक मिसाल पेश की है.
युवा मतदान केंद्र पहुंच कर रहे वोटिंग : वार्ड नंबर 03 के 92 वर्षीय असिस्टेंट प्रोफेसर (रिटायर्ड) रामाप्रसाद मिश्रा ने मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान किया. लोकतंत्र के महापर्व में मतदान को लेकर बुजुर्ग के साथ साथ युवाओं में भी जोश नजर आ रहा है. युवा मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान कर रहे हैं.
कन्या शाला को बनाया आदर्श मतदान केंद्र : बेमेतरा शहर के मध्य में स्थित कन्या शाला में आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां तीन पोलिंग बूथ हैं, जहां छाया, पानी, बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर, स्वास्थ्य सुविधाएं और हरियाली की व्यवस्था की गई है. इसकी सुंदरता बेमेतरा जिला के अन्य मतदान केंद्रों के मुकाबले सबसे अच्छी है. आदर्श मतदान केंद्र में सेल्फी जोन भी बनाई गई है. जहां लोग मतदान के बाद सेल्फी लेते नजर जा रहे हैं.