घासीदास संग्रहालय की स्मारिका में अंकित है आजादी के परवानों के 209 नाम - संस्कृति विभाग के कैंपस
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर के संस्कृति विभाग के कैंपस में स्थित पांच स्तंभ आजादी के परवानों की याद दिलाते हैं. कैंपस में पांच शिलालेख मौजूद हैं. इनमें से एक पर संविधान की पुरानी प्रस्तावना दिखती है. चार स्तंभों में धरसींवा और तिल्दा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के नाम लिखें हैं. कुल 209 नाम इसमें अंकित हैं.