डॉग्स के लिए बस्तर में बना छत्तीसगढ़ का पहला डॉग केनाल

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail
जगदलपुर: बस्तर में शहर की पुलिसिंग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बस्तर के तीन डॉग के लिए नया भवन तैयार किया गया है. इसकी आधुनिकता और व्यवस्थाओं को देखते हुए इसे छत्तीसगढ़ का पहला डॉग केनाल (first dog kennel of chhattisgarh) बनाया गया है. फिलहाल दो मंजिला के साथ आधुनिक सुविधाओं से लैस इस तरह का भवन प्रदेश में अब तक कहीं भी मौजूद नहीं है. इस डॉग केनाल (dog canal in bastar) में बेड, बाथरूम और किचन की सुविधा है. यहां यह डॉग आराम करते हैं. साथ ही किचन में उनके लिए तय चार्ट के हिसाब से खाना तैयार किया जाता है. वहीं इनको किसी तरह की परेशानी न हो और इनकी ड्यृूटी लगातार चलती रहे इसलिए इस डॉग केनाल के ऊपरी मंजिल में डॉग ट्रेनरों के रूम भी तैयार किए गए हैं. बस्तर पुलिस के पास टफी, राका और सुजाता तीन डॉग मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.