धमतरी: मगरलोड के मैदानी इलाकों में हाथियों की दस्तक - मगरलोड विकासखण्ड के गांव कपालफोड़ी की पैरी नदी
🎬 Watch Now: Feature Video
धमतरी: कुरूद के मगरलोड के मैदानी इलाकों में दंतैल हाथी देखे गए. हाथी अब जंगलों को छोड़कर मैदानी इलाकों में दस्तक देने लगे हैं. गंगरेल जलाशय गार्डन के आसपास के जंगली इलाकों में हाथियों के झुंड से लोग परेशान हैं. झुंड के दो हाथियों को मगरलोड विकासखण्ड के गांव कपालफोड़ी की पैरी नदी के पास ग्रामीणों ने देखा. जिसके बाद से उनमें डर का माहौल बना हुआ है. दोनों हाथी नदी पार कर गरियाबंद के सरकंडा की ओर जा रहे थे, तभी ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. हालांकि वन विभाग जानकारी मिलने के बाद भी नहीं पहुंची.