ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू संक्रमण, एम्स रायपुर और दिल्ली टीम का दौरा - BIRD FLU

रायगढ़ में बर्ड फ्लू संक्रमण नियंत्रण प्रक्रिया की समीक्षा की गई.

BIRD FLU
बर्ड फ्लू संक्रमण (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 7, 2025, 1:11 PM IST

Updated : Feb 7, 2025, 2:08 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बर्ड फ्लू संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. बुधवार को दिल्ली से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और एम्स रायपुर की टीम रायगढ़ दौरे पर पहुंची. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने संक्रमित पोल्ट्री फार्म और आसपास के इंफेक्टेड जोन का निरीक्षण किया और बर्ड फ्लू संक्रमण नियंत्रण की प्रक्रिया की समीक्षा की. रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के साथ भारत सरकार के एसओपी के तहत आगे की रणनीति पर चर्चा हुई.

पोल्ट्री फार्म सैनिटाइजेशन, घर घर हो रही जांच: विशेषज्ञों की टीम ने पोल्ट्री फार्म सैनिटाइजेशन के काम का जायजा लिया. घर घर जाकर रैंडम जांच भी की गई. पशुपालन विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर डॉ. एच आर खन्ना ने रायगढ़ प्रशासन की सराहना की. उन्होंने कहा कि संक्रमित पोल्ट्री, अंडों और चूजों का तेजी से नष्ट किया जाना प्रभावी रणनीति रही. उन्होंने निर्देश दिया कि पोल्ट्री फार्म को जल्द सैनिटाइज करने के लिए फ्लेम गन और डिसइंफेक्टेंट का उपयोग किया जाए. कलेक्टर गोयल ने उप संचालक पशुपालन विभाग को पर्याप्त मैनपावर के साथ सैनिटाइजेशन प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं.

बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट: एम्स रायपुर की टीम ने जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का भी जायजा लिया. टीम ने ओपीडी और आइसोलेशन वार्डों में जरुरी दवाओं का स्टॉक बनाए रखने के निर्देश दिए. स्वास्थ्य विभाग को यह निर्देश भी दिए गए हैं कि सर्दी बुखार से पीड़ित मरीजों की निगरानी बढ़ाई जाए और पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले सभी लोगों को क्वारंटाइन किया जाए. इस संबंध में जिला प्रशासन ने जरुरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.

बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए जरुरी निर्देश: एम्स रायपुर की टीम ने जिलेभर के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक कर बर्ड फ्लू से बचाव और नियंत्रण के उपायों पर विस्तार से चर्चा की. इस बैठक में संक्रमण से बचाव, शुरुआती लक्षणों की पहचान और त्वरित उपचार व्यवस्था पर जोर दिया गया.

रायगढ़ में बर्ड फ्लू एवियन एनफ्लूएंजा से हड़कंप, सीएम साय ने दिए ये निर्देश
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बर्ड फ्लू का प्रकोप, 17 हजार मुर्गियां, बटेर मारे गए
अमेरिका में बर्ड फ्लू का नया स्ट्रेन H5N9 इंसानों के लिए हो सकता है खतरनाक, वैज्ञानिकों ने जताई चिंता

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बर्ड फ्लू संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. बुधवार को दिल्ली से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और एम्स रायपुर की टीम रायगढ़ दौरे पर पहुंची. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने संक्रमित पोल्ट्री फार्म और आसपास के इंफेक्टेड जोन का निरीक्षण किया और बर्ड फ्लू संक्रमण नियंत्रण की प्रक्रिया की समीक्षा की. रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के साथ भारत सरकार के एसओपी के तहत आगे की रणनीति पर चर्चा हुई.

पोल्ट्री फार्म सैनिटाइजेशन, घर घर हो रही जांच: विशेषज्ञों की टीम ने पोल्ट्री फार्म सैनिटाइजेशन के काम का जायजा लिया. घर घर जाकर रैंडम जांच भी की गई. पशुपालन विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर डॉ. एच आर खन्ना ने रायगढ़ प्रशासन की सराहना की. उन्होंने कहा कि संक्रमित पोल्ट्री, अंडों और चूजों का तेजी से नष्ट किया जाना प्रभावी रणनीति रही. उन्होंने निर्देश दिया कि पोल्ट्री फार्म को जल्द सैनिटाइज करने के लिए फ्लेम गन और डिसइंफेक्टेंट का उपयोग किया जाए. कलेक्टर गोयल ने उप संचालक पशुपालन विभाग को पर्याप्त मैनपावर के साथ सैनिटाइजेशन प्रक्रिया जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं.

बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट: एम्स रायपुर की टीम ने जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का भी जायजा लिया. टीम ने ओपीडी और आइसोलेशन वार्डों में जरुरी दवाओं का स्टॉक बनाए रखने के निर्देश दिए. स्वास्थ्य विभाग को यह निर्देश भी दिए गए हैं कि सर्दी बुखार से पीड़ित मरीजों की निगरानी बढ़ाई जाए और पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले सभी लोगों को क्वारंटाइन किया जाए. इस संबंध में जिला प्रशासन ने जरुरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.

बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए जरुरी निर्देश: एम्स रायपुर की टीम ने जिलेभर के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक कर बर्ड फ्लू से बचाव और नियंत्रण के उपायों पर विस्तार से चर्चा की. इस बैठक में संक्रमण से बचाव, शुरुआती लक्षणों की पहचान और त्वरित उपचार व्यवस्था पर जोर दिया गया.

रायगढ़ में बर्ड फ्लू एवियन एनफ्लूएंजा से हड़कंप, सीएम साय ने दिए ये निर्देश
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बर्ड फ्लू का प्रकोप, 17 हजार मुर्गियां, बटेर मारे गए
अमेरिका में बर्ड फ्लू का नया स्ट्रेन H5N9 इंसानों के लिए हो सकता है खतरनाक, वैज्ञानिकों ने जताई चिंता
Last Updated : Feb 7, 2025, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.