हाथियों की दहशत: ग्रामीणों को हाथियों के संभावित हमलों से बचाने के लिए किया जा रहा शिफ्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरिया के खड़गवां में हाथियों की दहशत के कारण बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चों को हाई स्कूल पैनारी पहुंचाने के लिए गजराज वाहन की व्यवस्था की गई है. कोरिया जिले के वन परिक्षेत्र खड़गवां इलाके में हाथियों के डर से लोग दहशत में है. ग्रामीण को घरों से निकलने मे डर रहे हैं. ऐसे में वन विभाग ने प्रभावित गांवों के बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चों को हाई स्कूल के लिए गजराज वाहन की व्यवस्था की है. वन परिक्षेत्र खड़गवां बीट बेलबहरा के झंडिहवा डोंगरी नामक स्थान में विचरण कर रहे हैं. 10 दिनों से 39 हाथियों का दल इलाके में ढेरा जमाए हुए है. इलाके में हाथियों का आतंक भी जारी है. हाथियों के दल खेतों में लगे धान मक्का अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. क्षेत्र के आसपास गांवों के परिवार दहशत में हैं. ऐसे में इन गांवों में शाम होते ही लाइट बंद करा दी जा रही है और दिनरात नजर रखी जा रही है.