रायपुर: छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार लगातार युवाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. युवा वर्ग की नौकरी के लिए राज्य सरकार की तरफ से लगातार कोशिशें की जा रही है. प्रदेश में अब संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग में भर्ती निकाली गई है. कुल 16 पदों पर संविदा आधार पर भर्ती निकाली गई है. इसके लिए खेल युवा कल्याण विभाग की तरफ से विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है.
कौन कौन से पदों पर निकली भर्तियां?: संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग में जो भर्तियां आई है. उनमें वार्डन, स्टोरकीपर, सहायक ग्रेड-3 और चपरासी के पद शामिल हैं. कुल 16 पोस्ट पर वैकेंसी आई है. राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई बिलासपुर हेतु वार्डन पुरूष के लिए एक पद पर भर्ती निकाली गई है. इसके अलावा वार्डन महिला के एक पद पर भर्ती निकाली गई है. स्टोरकीपर के 1 पद, सहायक ग्रेड-3 के 1 पद और चपरासी के दो पदों पर वैकेंसी निकली है. फील्ड ऑफिस के लिए चपरासी के 10 पोस्ट पर वैकेंसी आई है.
कब तक कर सकते हैं अप्लाई?: इच्छुक आवेदक 29 नवंबर तक इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं. उन्हें रजिस्टर्ड डाक से अपना आवेदन जमा करना होगा. इसके लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग संचालनालय को आवेदन करना होगा. प्राप्त आवेदनों पर विभागीय भर्ती नियमों के तहत नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए भर्ती समिति का भी गठन किया गया है. इससे जुड़े आवेदन पत्र की कॉपी और नियमों की जानकारी www.sportsyw.cg.gov.in से हासिल किया जा सकता है. यहां से आवेदन पत्र भी डाउनलोड किया जा सकता है. यह विज्ञापन संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम रायपुर के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है.