ETV Bharat / international

अमेरिका: शपथ ग्रहण से पहले वाशिंगटन डीसी में ट्रंप के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन - US TRUMP PROTEST

अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति के ट्रंप के शपथ ग्रहण की तैयारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.

US TRUMP PROTEST
वाशिंगटन डीसी में ट्रंप के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन (प्रतीकात्मक फोटो) (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 19, 2025, 9:22 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को शपथ ग्रहण से दो दिन पहले देश भर से हजारों लोग अमेरिकी राजधानी में एकत्र हुए. 78 वर्षीय ट्रंप मंगलवार को 82 वर्षीय जो बाइडेन की जगह लेंगे. पीपुल्स मार्च के बैनर तले विभिन संगठनों के गठबंधन ने ट्रंप की नीतियों के खिलाफ यहां प्रदर्शन किया.

राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से दो दिन पहले हजारों महिला प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को वाशिंगटन डीसी की सड़कों पर रैली निकाली. रैली के लिए लिंकन मेमोरियल तक मार्च करने से पहले प्रदर्शनकारी तीन पार्कों में एकत्र हुए. पीपुल्स मार्च की ओर से 2017 से हर साल विरोध प्रदर्शन होता आ रहा है. इसकी वेबसाइट के अनुसार समूहों के एक गठबंधन ने 'ट्रंपवाद' का सामना करने के घोषित उद्देश्य से आंदोलन का आयोजन किया. न्यूयॉर्क शहर और देश के दूसरे हिस्से सिएटल में ट्रम्प के खिलाफ छोटे-छोटे विरोध प्रदर्शन हुए.

ट्रंप विरोधी पोस्टर और बैनर दिखाते हुए प्रदर्शनकारियों ने अगले राष्ट्रपति के खिलाफ और टेस्ला के मालिक एलन मस्क सहित उनके कुछ करीबी समर्थकों के खिलाफ भी नारे लगाए. इसी समूह ने जनवरी 2017 में भी इसी तरह का विरोध प्रदर्शन किया था, जब ट्रंप पहली बार राष्ट्रपति बने थे.

पीपुल्स मार्च ने का कहना है कि सामूहिक विरोध हमारे समुदायों को यह दिखाने का सबसे प्रभावी तरीका है कि हम पहले से आज्ञाकारी नहीं हैं या फासीवाद के आगे झुक रहे हैं, और उन्हें भी ऐसा करने के लिए आमंत्रित करते हैं.

गठबंधन के सदस्यों में अबॉर्शन एक्शन नाउ, टाइम टू एक्ट, सिस्टरसॉन्ग, विमेंस मार्च, पॉपुलर डेमोक्रेसी इन एक्शन, हैरियट्स वाइल्डेस्ट ड्रीम्स, द फेमिनिस्ट फ्रंट, नाउ, प्लांड पैरेंटहुड, नेशनल विमेंस लॉ सेंटर एक्शन फंड, सिएरा क्लब और फ्रंटलाइन शामिल हैं. महिला मार्च इस लामबंदी की रसद का संचालन कर रहा है. इसी तरह के छोटे पैमाने पर मार्च न्यूयॉर्क, सिएटल और शिकागो सहित कई अन्य शहरों में भी आयोजित किए गए. प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप की नीतियों और मूल्यों की निंदा की.

ये भी पढ़ें- चुनाव जीतते ही डॉनल्ड ट्रम्प का फैसला, सुजैन विल्स को बनाया व्हाइट हाउस का चीफ ऑफ स्टाफ

वाशिंगटन: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को शपथ ग्रहण से दो दिन पहले देश भर से हजारों लोग अमेरिकी राजधानी में एकत्र हुए. 78 वर्षीय ट्रंप मंगलवार को 82 वर्षीय जो बाइडेन की जगह लेंगे. पीपुल्स मार्च के बैनर तले विभिन संगठनों के गठबंधन ने ट्रंप की नीतियों के खिलाफ यहां प्रदर्शन किया.

राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से दो दिन पहले हजारों महिला प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को वाशिंगटन डीसी की सड़कों पर रैली निकाली. रैली के लिए लिंकन मेमोरियल तक मार्च करने से पहले प्रदर्शनकारी तीन पार्कों में एकत्र हुए. पीपुल्स मार्च की ओर से 2017 से हर साल विरोध प्रदर्शन होता आ रहा है. इसकी वेबसाइट के अनुसार समूहों के एक गठबंधन ने 'ट्रंपवाद' का सामना करने के घोषित उद्देश्य से आंदोलन का आयोजन किया. न्यूयॉर्क शहर और देश के दूसरे हिस्से सिएटल में ट्रम्प के खिलाफ छोटे-छोटे विरोध प्रदर्शन हुए.

ट्रंप विरोधी पोस्टर और बैनर दिखाते हुए प्रदर्शनकारियों ने अगले राष्ट्रपति के खिलाफ और टेस्ला के मालिक एलन मस्क सहित उनके कुछ करीबी समर्थकों के खिलाफ भी नारे लगाए. इसी समूह ने जनवरी 2017 में भी इसी तरह का विरोध प्रदर्शन किया था, जब ट्रंप पहली बार राष्ट्रपति बने थे.

पीपुल्स मार्च ने का कहना है कि सामूहिक विरोध हमारे समुदायों को यह दिखाने का सबसे प्रभावी तरीका है कि हम पहले से आज्ञाकारी नहीं हैं या फासीवाद के आगे झुक रहे हैं, और उन्हें भी ऐसा करने के लिए आमंत्रित करते हैं.

गठबंधन के सदस्यों में अबॉर्शन एक्शन नाउ, टाइम टू एक्ट, सिस्टरसॉन्ग, विमेंस मार्च, पॉपुलर डेमोक्रेसी इन एक्शन, हैरियट्स वाइल्डेस्ट ड्रीम्स, द फेमिनिस्ट फ्रंट, नाउ, प्लांड पैरेंटहुड, नेशनल विमेंस लॉ सेंटर एक्शन फंड, सिएरा क्लब और फ्रंटलाइन शामिल हैं. महिला मार्च इस लामबंदी की रसद का संचालन कर रहा है. इसी तरह के छोटे पैमाने पर मार्च न्यूयॉर्क, सिएटल और शिकागो सहित कई अन्य शहरों में भी आयोजित किए गए. प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप की नीतियों और मूल्यों की निंदा की.

ये भी पढ़ें- चुनाव जीतते ही डॉनल्ड ट्रम्प का फैसला, सुजैन विल्स को बनाया व्हाइट हाउस का चीफ ऑफ स्टाफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.