दुर्ग : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. दुर्ग जीआरपी की सूचना पर मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम शनिवार की रात दुर्ग पहुंची और संदिग्ध से पूछताछ किया. मुंबई पुलिस की टीम आज रविवार को संदिग्ध को लेकर वापस मुंबई रवाना होगी.
संदिग्ध को लेकर वापस मुंबई लौटेगी पुलिस : मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम शनिवार की रात दुर्ग पहुंची और हिरासत में लिए गए संदिग्ध से पूछताछ किया. संदिग्ध को क्राइम ब्रांच की टीम वापस मुंबई ले जाएगी. मुंबई क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारी प्रदीप फूंदे ने कहा है कि संदिग्ध को मुंबई ले जाकर आगे पूछताछ की जाएगी. मुंबई पुलिस अब तक उसे संदिग्ध ही मान रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही कि क्या उसी ने सैफ पर हमला किया था.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध आरोपी की पहचान की गई थी. उसके आधार पर सभी जगह फोटो सर्कुलर किया गया था. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज पर संदिग्ध मुंबई से ट्रेन के जरिए कोलकाता की ओर निकलते हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा गया. जिसके बाद जीआरपी पुलिस दुर्ग ने इसे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा है. हमें सूचना मिलते हम यहां पहुंचे हैं और इसे मुंबई ले जा रहे है. वहीं इससे आगे पूछताछ की जाएगी. अब तक यह संदिग्ध ही माना जा रहा है : प्रदीप फूंदे, मुंबई क्राइम ब्रांच
ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस पर सवार हुआ था संदिग्ध : आरपीएफ अधिकारी ने बताया कि आकाश कैलाश कन्नोजिया नामक व्यक्ति ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था, जो मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से कोलकाता शालीमार के बीच चलती है. आरपीएफ पोस्ट दुर्ग को मुंबई पुलिस से सैफ अली खान पर चाकू से हमले के संदिग्ध के ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा करने की सूचना मिली. उसके मोबाइल फोन की लोकेशन और उसकी फोटो साझा की. आरपीएफ दुर्ग ने राजनांदगांव स्टेशन पर अपने समकक्ष को सतर्क किया, लेकिन जब ट्रेन वहां रुकी तो संदिग्ध का पता नहीं चल सका.
दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया संदिग्ध : इसके बाद दुर्ग स्टेशन पर दो टीमें तैयार रखी गई थीं और ट्रेन के आने पर संदिग्ध व्यक्ति को सामने के जनरल डिब्बे से हिरासत में लिया गया. अधिकारी ने बताया कि उसकी तस्वीर मुंबई पुलिस को भेजी गई, जिसने उसकी पहचान की पुष्टि की. खान पर हमला करने वाला घुसपैठिया अभिनेता की बिल्डिंग की सीढ़ियों से नीचे उतरते समय सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया था. मुंबई पुलिस की एक टीम शनिवार को विमान से रायपुर पहुंची उसे हिरासत में लिया है.
हमारे पास एक फोटो मुंबई पुलिस से आई थी. उसके बाद एक इनपुट आया था कि ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में सस्पेक्ट ट्रैवल कर रहा है. आरोपी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सफर कर रहा था. उसको हमने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से हिरासत में लिया है. मुंबई पुलिस ने सस्पेक्ट के बारे में बताया है. आरोपी मुंबई के कोलाबा का निवासी है. उसका नाम आकाश कनौजिया है. वह बिलासपुर जा रहा था. सस्पेक्ट को मुंबई पुलिस कस्टडी में लेने पर कंफर्म करेगी : संजीव सिन्हा, प्रभारी, आरपीएफ दुर्ग
फोटो मिलने के बाद की गई कार्रवाई : दुर्ग जीआरपी ने मुंबई पुलिस के फोटो के आधार पर कार्रवाई की है. उसे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा है. संदिग्ध शख्स बिना टिकट के सफर कर रहा था, जिसे आरपीएफ ने अपनी कस्टडी में लिया है. अब मुंबई पुलिस दुर्ग आकर संदिग्ध से पूछताछ करेगी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी शनिवार को कहा कि सैफ अली खान पर चाकू से हमले के संदिग्ध को आरपीएफ ने दुर्ग से पकड़ा है.
अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले संदिग्ध को आरपीएफ ने दुर्ग से पकड़ लिया है. मुंबई पुलिस आ रही है और संदिग्ध को उनके हवाले कर दिया जाएगा : विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
कब हुआ सैफ अली खान पर हमला : गुरुवार 16 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में अज्ञात हमलावर ने हमला किया था. उनके घर में डकैती की कोशिश के दौरान सैफ पर हमला हुआ था. घुसपैठिए ने कई बार सैफ पर चाकू से हमला किया था. डॉक्टरों के मुताबिक, अभिनेता अपनी चोटों से उबर रहे हैं. सैफ अली खान को आईसीयू से शिफ्ट किया गया है.
एजेंसी इनपुट के साथ