गरीबों, दिव्यांगों और ट्रांसजेंडर्स में शिक्षा की अलख जगा रही योगिता हुड्डा - free-teaches to poor
🎬 Watch Now: Feature Video
ETV भारत महिला दिवस पर उन महिलाओं से आपको रू-ब-रू करवा रहा है. जो समाज के विकास में अपना उल्लेखनीय योगदान दे रही हैं. ETV भारत ने डॉ योगिता हुड्डा से बातचीत की है. योगिता पिछले 10 सालों से छत्तीसगढ़ के युवाओं को यूपीएससी और सीजीपीएससी की तैयारी में मदद कर रही हैं. वह गरीबों दिव्यांगों और ट्रांसजेंडरों में शिक्षा की अलख जगा रहीं हैं.