बस्तर की लड़कियों को एथलीट बनाने वाले ताऊ जी जवान को नक्सलियों से छुड़ा लाए - who is dharampal saini
🎬 Watch Now: Feature Video
91 साल के ताऊ जी जब अगवा जवान और नक्सलियों की भीड़ में नजर आए, तो सबके जेहन में सवाल कौंधा कि ये हैं कौन ? डिमरापाल में लड़कियों के लिए आश्रम चलाने वाले ताऊ जी धर्मपाल सैनी के मार्गदर्शन में 100 से भी ज्यादा बच्चियां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत चुकी हैं. अब वे नक्सलियों के चंगुल से जवान को सकुशल ले आए. ETV भारत पर मिलिए धर्मपाल सैनी से. सुनिए जवान राकेश्वर सिंह मनहास की रिहाई की कहानी.